सिंगरौली मे फूटा कोरोना बम एक साथ मिले 13 कोरोना पाजिटिव  प्रशासन मे मचा हड़कंप

सिंगरौली मे फूटा कोरोना बम एक साथ मिले 13 कोरोना पाजिटिव  प्रशासन मे मचा हड़कंप


संवाददाता-संदीप शाहवाल माडा सिंगरौली



सिंगरौली 21 जुलाई। जिले में एक बार कोरोना वायरस ने सबको दहशत में डाल दिया है। मंगलवार को जबलपुर से प्राप्त सेम्पल रिपोर्ट में कोरोना के एक साथ 13 लोग संक्रमित पाये गये हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 69 पहुंच गयी है। वहीं इसकी पुष्टि कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने की है। 


जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा था कि मंगलवार की देर शाम जबलपुर से आये सेम्पल रिपोर्ट में कोरोना के एक साथ 13 संक्रमित मरीजों की संख्या मिलने जिले में हड़कम्प मच गया है। सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। कोरोना के आधा दर्जन संक्रमित चितरंगी ब्लॉक के ठटरा, रमडिहा पंचायत में अपै्रल महीने में मिले थे। लेकिन मंगलवार को करीब तीन सैकड़ा से अधिक सेम्पलों की रिपोर्ट आयी। जिसमें 13 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बैढऩ ब्लॉक के 11 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं अगर अभी लोग सावधान नहीं होते हैं तो करोना को और ज्यादा पैर पसारने में देर नहीं लगेगी
इनका कहना है -एक साथ तीन सैकड़ा से अधिक सेम्पल जबलपुर लैब में भेजे गये थे। जहां मंगलवार की देर शाम सेम्पल की रिपोर्ट मिले हैं। जिसमें 13 कोरोना संक्रमित पाये गये हैें। प्रशासन सभी जगह सक्रिय होकर कंटनमेंट एरिया घोषित करते हुए ऐसे लोगों को आइसोलेट कर अस्पतालों में भर्ती कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
राजीव रंजन मीना
कलेक्टर, सिंगरौली


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image