सिंगरौली में गांजे की खेप बेचने निकला था तस्कर, बरगवां पुलिस ने धर दबोचा
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- बरगवां पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ज्ञात हो कि बरगवां निरीक्षक को इस शातिर गांजा तस्कर की लंबे समय से तलाश थी, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी। अंततः सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गांजे की खेप लेकर बेचने जा रहे तस्कर को बरगवां पुलिस ने रास्ते से ही धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी नीरज नामदेव के सतत् निगरानी में बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने सूचना के आधार पर ग्राम कनई पीसीसी रोड के पास से आरोपी बबुआराम प्रजापति उर्फ बालकदास पिता राम किशुन प्रजापति उम्र 58 वर्ष साकिन कनई को 1 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वह उसे बेचने की फिराक में था। पकड़ी गई गाँजे की खेप की कीमत 28000 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
उक्त कार्यवाही में एएसआई हरिनाथ सिंह उइके, प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, आरक्षक विकेश सिंह, विवेक सिंह, गणेश, नरेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।