विन्ध्यनगर पुलिस ने नाबालिक सहित 3 कर लिया गिरफ्तार,2 फरार, 2 लाख का सामान बरामद,

विन्ध्यनगर पुलिस ने नाबालिक सहित 3 कर लिया गिरफ्तार ,2 फरार, 2 लाख का सामान बरामद,


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- एसपी सिंगरौली वीरेंद्र सिंह के निर्देशन, ए एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन व सीएसपी देवेश पाठक के निगरानी में विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोंटी स्थित अग्रवाल परिवार के सुने घर मे विगत चार माह पूर्व लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह का विन्ध्यनगर टी आई राघवेन्द्र द्विवेदी ने पर्दाफास कर दिया है। विन्ध्यनगर पुलिस ने चोरी में शामिल गिरोह के नाबालिक सहित जहाँ  3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों से तकरीबन 2 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है।


शातिर चोर गिरोह पर्दाफाश की जानकारी में विन्ध्यनगर टी आई राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटना दिनांक 7 मार्च 2020 की रात्रि ग्राम ढोटी स्थित फरियादी शुभम अग्रवाल पुत्र स्व राजकुमार अग्रवाल उम्र 27 वर्ष के सुने आवास में सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों को मिलाकर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 2 अभी फरार हैं। टी आई श्री द्विवेदी के अनुसार उक्त चर्चित चोरी की घटना में शामिल चोर गिरोह की पतासाजी में पुलिस टीम लगातार काम कर रही थी लिहाजा चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया। 


ये गिरफ्तार,फरार


टी आई श्री द्विवेदी के अनुसार अग्रवाल हाऊस चोरी घटना में शामिल गिरोह के आशीष कुमार शाह पुत्र रामजनम शाह उम्र 24 वर्ष , शिव कुमार उर्फ ददुआ शाह उम्र 19 वर्ष व नाबालिक (परिवर्तित नाम) मनोज सभी निवासी गनियारी थाना वैढ़न को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि गिरोह में शामिल इंद्रजीत बसोर पुत्र रामदास बसोर निवासी कटौली हाल पता चर्च बस्ती जयंत व विजयमल बसोर पुत्र बसंत लाल बसोर निवासी कटौली हाल पता सिम्पलेक्स कालोनी विन्ध्यनगर फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


इनकी रही भूमिका


चर्चित चोरी। की घटना का पर्दाफाश करने में टी आई श्री द्विवेदी के नेतृत्व में नारायण प्रसाद तिवारी, अमित द्विवेदी, राम बहोर प्रजापति,राजेश शुक्ला, सुनील पाठक,जगत द्विवेदी, कमल जागीदार, अभिमन्यु उपाध्यय,कृष्ण बहादुर सिंह व सायबर सेल से सोहबाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image