व्यर्थ नहीं जाएगा पुलिस का बलिदानः मुख्यमंत्री
रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज
कानपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- यूपी के कानपुर में अपराधियों के हमले में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त रुख अपना लिया है। सीएम योगी ने ट्वीट किया-‘‘कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि, शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस और अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, उत्तर प्रदेश उसे कभी नहीं भूलेगा। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’’
यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण-राहुल गांधी
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा ‘‘यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस नहीं सुरक्षित तो जनता कैसे होगी। मेरी शोक-संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
बताते चलें कि यहां चैबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें बिल्हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक हमलावर बदमाशों ने पुलिस टीम पर एके-47 से गोलियां बरसाईं थीं। वहीं अपराधियों को दबोचने के लिए एसटीएफी की टीमें जुट गई हैं।
दहला देने वाली इस घटना पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने कहा कि हमलावर बदमाशों की तलाश में एसटीएफ को लगाया गया है। एसटीएफ के आईजी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज था। पुलिस इसी सिलसिले में उसे पकड़ने गई थी। बदमाशों ने मार्ग पर जीसीबी रख दी थी जिससे मार्ग बाधित हो गया था। पुलिस टीम के वहां रुकते ही ऊंचाई से उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें 8 पुलिसवाले मारे गए। डीजीपी ने 7 जवानों के घायल होने की बात भी कही है। इस मुठभेड़ के बाद यूपी का पुलिस महकमा सकते में है। एनकाउंटर में बड़ी संख्या में पुलिसवालों के मारे जाने के बाद सीएम योगी ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। वहीं डीजीपी एचसी अवस्थी खुद घटनास्थल पर जाएंगे। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। पता चला है कि विकास दुबे नाम का बदमाश और उसके साथियों ने छतों से पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं। इस हमले के बाद बदमाशों ने पुलिस के असलहे भी लूट लिए। जानकारी के मुताबिक विकास दुबे ने थाने में घुसकर राज्यमंत्री की हत्या की थी। एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पहुंच गए हैं।
विकास दुबे को पकड़ने में जुटी एसटीएफ
इस घटना पर डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा कि हत्या के प्रयास मामले में दबिश देने गई टीम पर घात लगाकर फायरिंग की गई. एक सीओ, 1 एसओ, 1 चैकी इंचार्ज, 5 सिपाही शहीद हुए हैं. इसके अलावा 4 सिपाही घायल हैं, जिनमें एक गंभीर है. घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी 7-8 के करीब हो सकते हैं। आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी लगाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में एसटीएफ को भी लगाया गया है। लखनऊ से एक फॉरेंसिक की टीम भी कानपुर जा रही है। कानपुर देहात में एनकाउंटर के बाद जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे गांव में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
शहीद पुलिसकर्मी
1-देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव, एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार, चैकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह, कांस्टेबल थाना चैबेपुर
6-राहुल, कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र, कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू, कांस्टेबल बिठूर