चौकी निवास पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में गांजा तीन तस्कर दबोचे गए आपराधिक मामला दर्ज
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चल रहे अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत निवास चौकी पुलिस ने 10 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्त मे लेते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया है
एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर टीआई संखधर द्विवेदी के सतत देखरेख में चौकी प्रभारी सूरज सिंह बरखडेँ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के कारोबारियों का पीछा करते हुए निवास निगरी रोड पर की गई है घेराबंदी में कारोबारियों चंद्रमणि साहू महेंद्र साहू आनंद सिंह को गिरफ्त में लेकर की गई तलाशी में 10 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया है
देवसर एसडीओपी के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में, एएसआई आरबी वर्मा जेपी वर्मा प्रधान आरक्षक दीपनारायण रवि गोस्वामी आरक्षक पुष्पराज प्रभात दुबे प्रताप सिंह व सैनिक रामसिया पटेल शामिल रहे