दो लोगों के विरूद्व हत्या का मुकदमा कराया गया था दर्ज ,पुलिस की जांच में  मुकदमें में दर्ज आरोपी साबित हुए निर्दोष,मुख्य आरोपी तमंचा व खोखा सहित गिरफ्तार 

दो लोगों के विरूद्व हत्या का मुकदमा कराया गया था दर्ज ,पुलिस की जांच में  मुकदमें में दर्ज आरोपी साबित हुए निर्दोष,मुख्य आरोपी तमंचा व खोखा सहित गिरफ्तार 


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- बीते दिनों ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें मृतक के भाई ने दो लोगों के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में  मुकदमें में दर्ज आरोपी निर्दोष साबित हुए। पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचा व खोखा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर जानकारी दी। 


थाना क्षेत्र के ग्राम रमापुर जसू के रहने बाले सोमेन्द्र पुत्र रतीराम की बीती 31 जुलाई को गोली मारकर हत्या  कर दी गई थी। जानकारी पर पहुंचे मृतक के भाई धर्मेन्द्र ने गांव के ही कैलाश पुत्र ऊधन सिंह व देवराज पुत्र स्व0 केशराम के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस जांच में कैलाश व देवराज निर्दोष पाये  गये। पुलिस की जांच में गांव का ही अंकित पुत्र सुदेश चन्द्र सोमेन्द्र का हत्यारा निकला। पुलिस ने उसे आनन फानन में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक खोखा बरामद हुआ। आरोपी अंकित ने बताया कि वह बीते एक माह पूर्व गांव के ही सांवत की पुत्री को भगा ले गया था। जिसे सोमेन्द्र ने दवाव बनाकर बापस करा दिया था। उसके बाद सोमेन्द्र ने अंकित को ट्रैक्टर खरीदने के लिए एक लाख 50 हजार रूपये उधार दिये थे। जिसका वह तकादा करता था। इसी बात को लेकर अंकित ने गोली मारकर सोमेन्द्र की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल मिश्र ने घटना  का खुलासा करने बाली टीम की पीथ थपथपाई है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image