एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने मेरापुर थाने का किया औचक निरीक्षण
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने गुरुवार को मेरापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। हवालात, शस्त्रागार, कर्मचारी बैरिक, मैस, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई तरह की कमियां पाई गईं जिनको दूर करने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने पर जो भी शिकायत लेकर आए उसकी बात को गंभीरता से सुना जाए। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। छोटे मामलों पर पुलिस विशेष तौर पर गंभीर रहे। लापरवाही में छोटे मामले बड़ा रूप ले लेते हैं इसलिए ऐसी कोई शिकायत आए तो उस पर तुंरत कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता से अच्छे संबंध रखे जिससे समय से पुलिस को सूचनाएं मिलती रहें। पुलिस अपना नेटवर्क अच्छा रखे। क्षेत्र में रात को जो पुलिस पार्टी गश्त पर निकले उसकी चेकिंग की जाए जिससे कि यह पता चल सके कि जो जहां भेजा गया वह वहां पहुंचा कि नहीं। यदि कोई न पहुंचे तो इसमें कार्रवाई करें।