महिला पुलिस कर्मियों ने थाने में मनाया रक्षाबंधन, पुलिस कर्मियों से लिया समाज की रक्षा का वचन
आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- रक्षाबंधन के अवसर पर मोरवा थाने में पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों ने थाने के स्टाफ समेत निरीक्षक मनीष त्रिपाठी को राखी बांधकर खुद के साथ समाज की भी रक्षा करने का वचन लिया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के अलावा ईद उल अजहा और रक्षा बंधन के चलते उन्होंने अवकाश लेने की जगह अपने फर्ज को प्राथमिकता दी। वैश्विक महामारी के दौर में जन सेवा में जुटी इन महिला पुलिसकर्मियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार खाखी में मनाया।
सोमवार को सोमवार को जब मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी थाने पहुंचे तो उन्हें कार्य के दौरान महिला पुलिस कर्मियों की मायूसी को भांपते देर नहीं लगी। उन्होंने वहीं पर राखी और मिठाई मंगवाई। जिसके बाद महिला आरक्षक जयअंजली दुबे व पूजा त्रिपाठी ने मोरवा निरीक्षक समेत ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का टीका करके स्नेह का धागा बांधा तो खुशी से उनकी आंखें छलक उठीं।