आबकारी अधिकारी अनिल जैन व पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल, शराब ठेकेदार के आगे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बेबस
आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/सिंगरौली जिले मे शराब ठेकेदार के सामने जिले की पुलिस, आबकारी अधिकारी सभी नतमस्तक होकर जिले मे अबैध शराब बेचवाने मे ठेकेदार का पूर्ण सहयोग कर रहे है। आखिर क्यों न करे लाखो करोड़ो रूपये देकर जो सिंगरौली मे आते है, और शराब ठेकेदार, रेत माफियाओं से भरपाई करते है। शराब ठेकेदार तो अबैध शराब बेचकर जिले के युवाओं को बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नही रख रहा है लेकिन पुलिस और आबकारी अधिकारी भी साथ देने मे कोइ कमी नही कर रहे है। एक कहावत है कि चोर चोर मौसेरे भाई वही हाल सिंगरौली मे पुलिस और आबकारी विभाग का है तुम भी खाओ हमे भी खाने दो और हो जाने दो सिंगरौली को बर्बाद।
आबकारी अधिकारी अनिल जैन की संपत्ति की हो जाँच
आबकारी अधिकारी अनिल जैन जब से सिंगरौली आये है हमेशा सुर्खियों मे छाये रहते है इनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते है कि आखिर इनके द्वारा जो अटूट संपत्ति कमाई गई है वो कहा से आई और कौन दिया यह जांच का विषय है।
इनके और इनके परिवार व रिश्तेदारों के खातो की जाँच होते ही इनकी काली करतुत का होगा पर्दाफाश।
शराब माफिया के खिलाफ जल्द होंगा आंदोलन राकेश चन्द्र पाण्डेय जिलाध्यक्ष पत्रकार महासंघ
शराब ठेकेदार ही अबैध शराब का माफिया बना है जब से जिले मे नया ठेका हुआ है तब से लगातार अबैध शराब की बिक्री हो रही है, जिले मे अबैध शराब की बिक्री के खिलाफ पत्रकार महासंघ लामबंद होने जा रहा है।
संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र पाण्डेय ने आबकारी विभाग व पुलिस विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जिला प्रशासन पन्द्रह दिवस के अन्दर अगर शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही नही करता है तो यहाँ से भोपाल तक पत्रकार महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
आबकारी अधिकारी अनिल जैन दे रहे झोलाछाप लोगो से सफाई
आबकारी अधिकारी खबर से तिलमिला गए है कुछ झोलाछाप लोगो को बुलाकर अपनी सफाई दे रहे है लेकिन जब एक गैर जिम्मेदार अधिकारी दूसरे ब्यक्ति को जब सफाई देता है तो उसकी चर्चा जोरों पर रहती है।