अवैध खनिज रेत ले जाते ट्रैक्टर को निवास पुलिस ने दबोचा
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर संपूर्ण जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेंडे व एस डी ओ पी देवसर श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरई श्री शंखधर द्विवेदी के द्वारा गठित चौकी प्रभारी निवास संदीप नामदेव व उनकी टीम द्वारा रेत ले जाते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया।
दिनांक 10/09/2020 की सुबह सुबह चौकी प्रभारी निवास व उनकी टीम को सूचना मिली की ग्राम हरदी रेलवे स्टेशन रॉड के पास से एक ट्रैक्टर आ रहा था जिसमें रेत लोड है जिस पर टीम द्वारा ग्राम हरदी से ट्रैक्टर MP 66 A 4589 को पकड़ा उक्त टेक्टर की ट्राली में रेत लोड होने से चालक उमा शंकर साहू पिता कामता साहू निवासी ग्राम निवास से पूछताछ करने पर उक्त रेत का कोई रायल्टी एवं किसी भी कागजात नही होना बताया।
जिससे उसके खिलाफ़ धारा 379, 414 भा.द.वि., 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर ट्राली को अवैध रेत खनिज के जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवास संदीप नामदेव व उनकी टीम के सउनि प्रआर रवि गोस्वामी, दीपनारायण, आर सचिन तिवारी, प्रताप की सराहनीय भूमिका रही है।