कायमगंज (फर्रुखाबाद) संपूर्ण समाधान दिवस दिवस में दबंग एवं भू माफिया समर्थक प्रधान दिनेश चंद्र प्रजापति की, की गई शिकायत।

कायमगंज (फर्रुखाबाद) संपूर्ण समाधान दिवस दिवस में दबंग एवं भू माफिया समर्थक प्रधान दिनेश चंद्र प्रजापति की, की गई शिकायत।


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- लॉकडाउन के बाद लगभग 6 महीने गुजर जाने के बाद लॉक डाउन की सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने की। आए हुए सभी फरियादियों तथा अधिकारियों को सोशल डिस्टेंस रखने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही विना सैनिटाइजर किए हुए किसी भी फरियादी को अंदर नहीं जाने दिया गया। जिसके लिए प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की।नगर के  एल वाई डिग्री कॉलेज में लगे संपूर्ण समाधान दिवस को देखकर फरियादियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। क्योंकि लाकडाउन के बाद इसका आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में आज मेरापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गठवाया के गांव मगटई के दबंग एवं भू माफिया प्रधान दिनेश चंद्र प्रजापति की शिकायत भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा की गई। जिसमें कहा गया कि दबंग एवं भू माफिया समर्थक प्रधान दिनेश चंद प्रजापति गांव के ही भूमाफिया नानिकराम,होतेलाल, दुर्विजय,सुमेर, रामबाबू, रनधीर, अहिबरन, जयसरन आदि के सहयोग से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रामसनेही पुत्र परमेश्वर दयाल की गाटा संख्या 28 में जबरदस्ती आम रास्ता निकाल रहा है। जबकि राजस्व टीम द्वारा की गई जांच में पीड़ित के मारुसी नंबर से कोई भी नाला अथवा आम रास्ता अभिलेखों में दर्ज नहीं है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित हर सक्षम अधिकारी से कई बार की जा चुकी है। लेकिन दबंग प्रधान के प्रभाव बश कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। जिससे प्रधान सहित भू माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर हैं। और तो और अब प्रधान तथा भूमाफिया लोग पीड़ित तथा उसके पुत्रों को जान से मारने की धमकी भी देने लगे हैं। पीड़ित ने बताया कि प्रधान अब खुलेआम धमकी दे रहा है। कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। चाहे जहां भी शिकायत करो ।इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी ने कहा कि उनकी तहसील कायमगंज क्षेत्र के मौजा मदनपुर, बड़ागांव में लगभग 75 बीघा जमीन है।जिसमें से 10 बीघा जमीन उन्होंने गौ सेवा के लिए टिकैत पंचायती राज को दान में दे दी है।जब वहां वह निर्माण कार्य के लिए पहुंचे तो ।वहां के लोग नाजायज कब्जा किए हुए हैं। तथा पीड़ित को धमका के वहां से भगा दिया। पदाधिकारी ने जिलाधिकारी से भू माफियाओं के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने की बात कही है।संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्रा, सीएमओ डॉ वंदना सिंह, क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार सहित समस्त जिला एवं तहसील स्तर के कर्मचारी उपस्थित रहे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image