लापता छात्र का क्षतविक्षत शव बरामद,पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनो हत्यारे छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लापता छात्र का क्षतविक्षत शव बरामद,पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनो हत्यारे छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/ (विंध्यनगर) नवजीवन विहार निवासी लापता छात्र अभिषेक तिवारी का क्षतविक्षत शव बरामद करते हुये पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुये तीनो हत्यारे छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है l



बीते 23 अगस्त कि शाम से लापता छात्र अभिषेक तिवारी कि अंधी हत्या का राजफास करते हुए विंध्य नगर पुलिस ने हत्यारोपी नाबालिक संजू आशीष एवं शुभम (परिवर्तित) को गिरफ्त में लेते हुए धारा 363,302,20,34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया है l
             
एसपी वीरेंद्र सिंह एवं एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार की गई सघन जांच पड़ताल खोजबीन में नवानगर थाना क्षेत्र के अमझर जंगल स्थित नाले में अपहृत छात्र अभिषेक तिवारी का क्षत-विक्षत शव पाया गया जिसमें संदिग्धों से की गयी शख्त पूछताछ के बाद अंधी हत्या का खुलासा हुआ 


 घटना के संबंध में  थाना प्रभारी विंध्यनगर राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों मृतक के बीच मोबाइल नगदी लेनदेन को लेकर झगडा़ था जिसमें नंदगांव पहुंच कर बीयर पीते हुए विवाद शुरु कर दिया एवं सिर में बीयर कि बोतलें मारते हुए बेहोश किया तदुपरांत मुख्य आरोपी ने गला काटकर हत्या कर लाश नाले में छुपाते हुए भाग निकले थे मूलतः मनकहरी रीवा के रहने वाले मृत छात्र एवं तीनों आरोपी स्थानीय डीपाल स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं l
             
सीएसपी देवेश पाठक के सतथ देखरेख में की गई इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह भदौरिया महेंद्र सिंह राममिलन तिवारी एएसआई एनपी तिवारी अशोक शर्मा प्र.आ.अमित द्विवेदी सुनील पाठक एवं आरक्षक अमजद खान जगत दिवेदी आनंद पटेल कृष्ण बहादुर कमल अभिमन्यु अजय राजू रावत एवं साइबर सेल से विजय खरे सोबाल वर्मा दीपक पर शामिल रहे l


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image