मल्हनी विधान सभा उपचुनाव को लेकर योगी आदित्य नाथ ने जौनपुर की तारीफ करते हुए कार्य कर्ताओं मे भरी जोश 

मल्हनी विधान सभा उपचुनाव को लेकर योगी आदित्य नाथ ने जौनपुर की तारीफ करते हुए कार्य कर्ताओं मे भरी जोश 


मंडल ब्यूरो चीफ राकेश कुमार यादव जौनपुर 



जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सनबीम स्कूल स्थित सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार मजबूत इच्छाशक्ति के साथ संकट के समय में खड़ी है। यह संकट का दौर है और हर कोई परेशान है। ऐसे में सरकार सभी की मदद के लिए दृढ़ संकल्पित है। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के साथ ही प्रदेश की सरकार भी जनता की हर संभव मदद कर रही है।


सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मल्हनी में विधानसभा उपचुनाव होना है। अन्य चुनावों की तरह न तो बड़ी बड़ी रैलियां होंगी न जनसभा। ऐसे में भाजपा के एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता चाहे वह बूथ स्तर का हो या जिला स्तर का। सभी को एक एक बूथ की जिम्मेदारी लेनी है। बूथ जीता तो चुनाव जीता। वह तन मन से लगकर मल्हनी की यह सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाले। कहा कि हर कार्यकर्ता एक एक वोटर से घर-घर जाकर संपर्क करें और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करते हुए यह सीट जीतने के लिए पूरी तल्लीनता से अभी से लग जाएं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर की इमरती प्रसिद्ध है। इसकी मिठास को आगे बढ़ाने के लिए एक ब्रांड दिया जाएगा। सरकार इसमें सहयोग करेगी, जिससे जौनपुर की इमरती की मिठास पूरे देश में फैल सके। कहा कि जौनपुर की इमरती और इत्र एक ब्रांड के रूप में पूरे देश में विख्यात होगी। कहा कि जौनपुर के डाक्टर लालजी सिंह व राजा यादवेंद्र दत्त ने अपने कार्य से पूरे देश में भारत का नाम ऊंचा किया है। आज उनके सम्मान में अस्पताल और पुल का नामकरण करके सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वही रामायण काल से दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाले निषादराज की गौरवशाली परम्परा रही है उनका भी सम्मान किया गया।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image