नगर निगम के पथ विक्रेताओं को मिला योजना का लाभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया लाभान्वितों से संवाद

नगर निगम के पथ विक्रेताओं को मिला योजना का लाभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया लाभान्वितों से संवाद


ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- 9 सितम्बर 2020/ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना में  जिले के नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 834 पथ विक्रेताओ हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता वितरित कर दी गई है। नगर निगम अन्तर्गत योजना में अब तक 1000 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना में मध्यप्रदेश के एक लाख से अधिक लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियो को मास्क वितरण एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।


प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण अटल सामुदायिक भवन बेलौजी मे किया गया। जिसे जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने देखा और सुना। इस मौके पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य कलेक्टर राजीव रंजन मीना, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह, उपस्थित रहे।


वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के इन्दौर जिले के सांवेर के लाभार्थी छगनलाल, ग्वालियर की अर्चना शर्मा और रायसेन जिले के सांची के लाभार्थी डालचन्द्र से सीधा संवाद करते हुये बातचीत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना में कुल 8 लाख 78 हजार आवेदन पंजीकृत हुये थे। जिनमें सत्यापन के पश्चात 4 लाख 51 हजार हितग्राहियों को पात्र पाये जाने पर परिचय पत्र जारी किये गये। बैंकों में योजना अन्तर्गत 2 लाख 55 हजार हितग्राहियों के प्रकरण प्रस्तुत किये गये हैं। प्रस्तुत आवेदनों में बैंकों द्वारा 1 लाख 56 हजार हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है। अब तक 1 लाख 8 हजार हितग्राहियों के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि जमा करा दी गई है। इस मौके पर नगर निगम कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, लेखाधिकारी सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री आरके जैन, रत्नाकर गजभिये, संतोष पाण्डेय, सिद्धार्थ सिंह, सीटी मिशन मैनेजर संदीप मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image