पीपरा झापी सरपंच रूपेश चन्द्र पाण्डेय ने आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ

पीपरा झापी सरपंच रूपेश चन्द्र पाण्डेय ने आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- ग्राम पंचायत पीपरा झापी के सरपंच रूपेश चन्द्र पाण्डेय ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का शुभारंभ ग्रामवासियों के उपस्थिति में किया ।उक्त कार्यक्रम का लोकार्पण बीडीओ कांफ्रेंसिग द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा किया गया।सबसे पहले मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत पीपरा झांपी रूपेश चन्द पाण्डेय द्वारा सोसल डिस्टेंसिग के तहत पूजा अर्चना के बाद नारियल तोड़कर राष्टपिता महात्मा गांधी जी तथा संबिधान निर्माता डॉ अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर बिधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ कर अपने उदबोधन में कहा कि आज यह भवन आम आवाम के साथ ग्रामीणों को समर्पित कर आपार खुशी हो रही है छोटे छोटे बच्चे अब अपने स्वयं के आंगनबाड़ी भवन में बैठेंगे ।उन्होंने कहा कि सासन द्वारा बच्चो को पर्याप्त रूप से पोषड आहार नास्ता दूध प्रदान किया जा रहा उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब मिलकर प्रयास करे कि कोई भी बच्चा सासन की मत्वपूर्ण योजनाओं से बंचित ना होने पाए सभी लोग अपने अपने बच्चो को केंद्र में अवश्य भेजे ,साथ ही उन्होंने पंचायत के अंदर चल रहे कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही सासन की योजनाओं से न छुटे इसके लिए पंचायत सचिव रोजगार सहायक बिशेष ध्यान देवे उन्होंने पीएम आवास ,मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ,कर्मकार कार्ड ,सामुदायिक शौचालय ,अंत्येष्टि सहायता ,विवाह सहायता ,योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रवासी मजदूरों को ग्राम में ही चल रहे अधिक से अधिक कार्यो को करने हेतु जोर दिया ।उक्त अवसर पर पंचायत उपयंत्री ऋतुराज शुक्ला, सचिव दयाराम कुशवाहा ,सहायक सचिव अरविंद तिवारी ,वार्ड पंच रामदास कुशवाहा ,धर्मेन्द्र कुशवाहा ,जवाहरलाल शाह ,बिजय बैस ,हनुमान बैस ,बृजेन्द्र बर्मा ,छोटेलाल बैस सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायका सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
फर्रुखाबाद मे फर्जी चालान करनें पर चौकी इंचार्ज को 13 लाख रूपये का नोटिस
Image