फर्रुखाबाद रेलवे की लोको काॅलोनी पर जीआरपी की भारी दबिश, भागे कब्जेदार

फर्रुखाबाद रेलवे की लोको काॅलोनी पर जीआरपी की भारी दबिश, भागे कब्जेदार


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सपा के जिला उपाध्यक्ष देवेेन्द्र यादव जग्गू व उनके भाई चन्नू यादव से जीआरपी ने की लम्बी पूछताछ, अब कब्जाये आवासों के ध्वस्तीकरण की तैयारी, एक्शन में जीआरपी पुलिस, गैर जनपदों से आये करीब 2 सैकड़ा पुलिसकर्मियों ने की छापेमारी


फर्रुखाबाद : रेलवे की फतेहगढ़ स्थित लोको काॅलोनी पर सप्ताह भर से जीआरपी की चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच आज प्रमुख कब्जेदार सपा के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव, उनके भाई चन्नू यादव को जीआरपी ने अघोषित गिरफ्तारी के साथ पूछताछ के लिए उठा लिया। वहीं आननफानन में रेलवे के चार क्वार्टरों में अन्दर ही अन्दर दीवारें तोड़ कर मोडीफाई मकान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। दोनों भाइयों का सामान यहां से हटाया गया जबकि तीसरे भाई पंकज राय यादव द्वारा रेलवे की जमीन पर किये गये कुछ भाग पर अवैध निर्माण बीते दिन दी गई चेतावनी के बाद खुद तोड़ दिया गया।


रेलवे की कब्जा की सम्पत्तियों से माफिया का कब्जा हटवाने को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सख्त जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद वर्षों से सोई जीआरपी की नींद जागी है। जीआरपी के आलाधिकारियों के निर्देशन में आज सुबह करीब दो सैकड़ा जीआरपी कर्मियों की भारी छापेमारी से लोको काॅलोनी में हड़कंप मच गया। तमाम कब्जेदार आननफानन में भारी फोर्स देख भाग खड़े हुए। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने विशेषकर उन आवासों की गंभीरता से जांच की जिन आवासों पर छद्म नामों से लोग आवंटन कराकर कब्जा किये थे उन्हें चिन्हित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गहनता से जांच की जा रही है।


उधर, प्रमुख कब्जेदार चन्नू, जग्गू यादव जीआरपी के बिगड़े रुख  से ज्यादातर सामान और अपनी गाड़ियां अपने लोको रोड स्थित अधबने मकान में ले गये। हालांकि उन पर क्या कार्रवाई हुई यह बताने से जिम्मेदार गुरेज करते रहे। उधर, कई मकानों पर जीआरपी तीन दिन पूर्व जेसीबी चला चुकी है।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image