सरकार की जनविरोधी नीतियो को लेकर सपा का धरना प्रदर्शन

सरकार की जनविरोधी नीतियो को लेकर सपा का धरना प्रदर्शन


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



सदर में अरशद जमाल,अमृतपुर में नरेन्द्र सिंह, व कायमगंज में अजीत कठेरिया में सौपे गए ज्ञापन


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्व काशी(RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़। समाजवादी पार्टी ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर वरिष्ठ नेतृृत्व के निर्देश पर जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करके राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति है कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है और प्रशासन की ध्वस्त व्यवस्था पर सही काम नहीं कर रही है,



नौजवान हाथों को रोजगार नहीं है, लाॅक डाउन में तमाम कर्मचारियो की छठनी कर दी गई, बराबर युवाओ का शोषण हो रहा है, स्कूल बंद होने के बाबजूद भी अविभावकों से अनावश्यक तरीके से फीस बसूली जा रही है। बिजली की कीमतों में बराबर बढोत्तरी हो रही हैं। अपराध थामे नहीं थम रहे है समाजवादी पार्टी के लोगों का उत्पीडन हो रहा है। बाढ पीडितों को सहायता नहीं मुहैया कराई जा रही है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत सहित तमाम लोगो पर राजनीति कम्पटीशन में भूमाफिया की कार्यवाही की गई इस प्रकार के उत्पीडन रूकना चाहिए।



इसी प्रकार का 12 सूत्रीए ज्ञापन तहसील सदर पर धरना प्रदर्शन करके सपाईयों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राघव दत्त मिश्रा, जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूखी, सुलक्ष्णा सिंह, मुन्ना यादव, मंदीप यादव, पुष्पेन्द्र यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इसी तरीके से तहसील अमृतपुर में पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की अगुवाई में भाजपा सरकार के विरूध्द व भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण ज्ञापन सौंपा गया। तहसील कायमगंज में पूर्व विधायक अजीत कठेरिया के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करके सपाईयों ने ज्ञापन सौंपा। जिलेे भर में समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन की धूम मची रही।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image