सिंगरौली जिले के लंघाडोल पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म के 10 वर्षो से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को छत्तीसगढ से गिरफ्तार अपराध क्र 76 / 10 धारा
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज- 363,366,376 ( 4 ) , 34 भादवि नाम आरोपी : -01 . अभिशेष खैरवार पिता कालीचरण खैरवार उम्र 30 वर्ष सा.झलरी थाना लंघाडोल जिला सिंगरौली ( म.प्र . ) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) देवसर महोदय की सतत् निगरानी मे थाना प्रभारी लंघाडोल उप निरी . उदय चंद करिहार के द्वारा 10 वर्षों बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अभियान के तहत थाना लंघाडोल के स्थाई वारंटी अभिषेक खैरवार पिता कालीचरण खैरवार उम्र 35 वर्ष निवासी बुचरो थाना लंघाडोल जो वर्तमान में ग्राम त्रिकुंडा जिला बलरामपुर छत्तीस गढ में अपना पहचान छुपाकर रह रहा था उपरोक्त आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीडिता परिवर्तित नाम संगीता का अपहरण करके जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किए थे मामले में कुल चार आरोपी थे जिसमें चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना सरई वर्तमान थाना लंगाडोल में अपराध क्र . 10/76 धारा 363,366,376 ( 4 ) , 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था मामले में तीन आरोपी पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं तथ चौथा आरोपी अभिषेक खैरवार पिता कालीचरण खैरवार वारदात को अंजाम देकर घटना दिनांक से फरार हो गया था । तथा मामले में अन्य तीन आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय पेश किया गया था जो वर्तमान में विचाराधीन है तथा आरोपी अभिषेक खैरवार पिता कालीचरण खैरवार का पता तलाश किया गया जो पता चला कि ग्राम त्रिकुंडा में साधू का भेष बनाकर अपना पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी उपरोक्त का पता चलने पर तत्काल थाना लंघाडोल से टीम रवाना किया गया तथा आरोपी को ग्राम त्रिकुंडा थाना त्रिकुंडा जिला बलराम पुर से गिरफ्तार किया गया है । बाद आरोपी को थाना लाया गया है तथा उक्त आरोपी को कल दिनांक 17/09/2020 को न्यायालय बैढन पेश किया जाएगा । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी.उदयचंद करिहार , स.उ.नि. एस के सोनवानी , प्र.आर. 286 कमलेश प्रजापति , आर .15 पुष्पराज सिंह , आर .505 फतेह बहादुर सिंह , 642 नीरज सिंह , आर . 560 आकाश डोंगरे की महत्वपुर्ण भूमिका रही