ब्रेकिंग न्यूज -चैयरमेन के पति का बेरहमी से गला घोंटकर की गयी हत्या,शव को नहर मे फेका चार गिरफतार हत्या मे उपयोग की गयी इनोवा कार , एक बाइक और रस्सी बरामद
जनपद लखीमपुर खीरी से दीपक कुमार की रिपोर्ट
जनपद लखीमपुर खीरी की नगर पंचायत मैलानी की चैयरमेन सत्यवती के पति देवेन्द्र प्रताप की 6 लाख रुपये के भुगतान को लेकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई । हत्यारों ने शव नहर मे फेंक दिया इसका खुलासा S P विजय ढुल ने किया उन्होने बताया की घटना मे शामिल मृतक के जिगरी दोस्त और उनके तीन अन्य साथियों को गिरफतार कर हत्या मे उपयोग की गयी इनोवा कार , एक बाइक और रस्सी बरामद कर ली गई है ।
P A C फ्लड कम्पनी और गोताखोर नहर मे शव की तलाश कर रहै हैं । मैलानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दामोदर पुर निवासी देवेन्द्र प्रताप की पत्नी सत्यवती नगर पँचायत की चेयरमैन है । देर शाम देवेन्द्र प्रताप अपने विशवास सहयोगी धीरेन्द्र उर्फ धीरु के साथ घर से बाजार जाने को कह कर गए थे । लेकिन देर रात तक नही लौटे तो भाई मुनीन्द्र प्रताप ने पुलिस तो तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी ।
S P विजय ढुल ने खोजबीन के लिये पाँच टीमै गठित की पुलिश ने खोजबीन कै दौरान देवेन्द्र के साथ अंतिम बार देखे गए धीरेन्द्र उर्फ धीरु सहित कुछ अन्य लोगों को हिरासत मै लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया । S P विजय ढुल ने बताया कि धीरू ने अपने तीन साथियों रणजीत , अभिषेक और सुमित के साथ मिलकर देवेन्द्र की हत्या कौ अन्जाम दिया । यह लोग देवेन्द्र को अगवा कर रणजीत की इनोवा कार से नहर की और रवाना हुये इसके बाद बीच मे बैठे देवेन्द्र की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी । हत्या करने के बाद देवेन्द्र के शव को नहर मे फेंक दिया