फर्रुखाबाद-जिलाधिकारी ने सुनी तहसील दिवस(सम्पूर्ण दिवस ) में जनता की समस्या।शिकायती पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिए दिये निर्देश

फर्रुखाबाद-जिलाधिकारी ने सुनी तहसील दिवस(सम्पूर्ण दिवस ) में जनता की समस्या।शिकायती पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिए दिये निर्देश

संवाददाता सचिन यादव की खास रिपोर्ट



फर्रुखाबाद/ कायमगंज-जिलाधिकारी ने सुनी तहसील दिवस(सम्पूर्ण दिवस ) में जनता की समस्या।शिकायती पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिए दिये निर्देश*।आज तहसील- दिवस में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जनता की समस्या को सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने कहा आये हुए सभी शिकायती पत्रों का समय से निस्तारण किया जाये।क्षेत्र की संसारवती ने अपने मकान पर  दबंग लोगो द्वारा अबैध रूप से कब्जा करने का शिकायती पत्र दिया है।नगर से सटे गाँव कुबेरपुर निवासी एसिड अटैक फरहा खान ने जिलाधिकारी के समक्ष आवास के लिए गुहार लगायी है उन्होंने कहा कि वह खुद एसिड अटैक महिलाओं से सम्बंधित संगठन चला रही है इलाज कराने की वजह से वह  स्वयं तथा परिवार आर्थिक रूप से  बहुत कमजोर हो गया है उन्हें अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।



खुद पर हुए एसिड अटैक का मुआवजा भी अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है उन्होंने कहा जब हम जैसी पीड़ित महिला को इतना दौड़ाया जाता  है तो अन्य लोगों के साथ कैसा वर्ताव होता होगा।फरहा ने कहा उन्हें आवास की अतिआवश्यकता है अतः शीघ्र हैं जांच करवाकर उन्हें आवास दिलावाया जाये।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र ही आवास दिलवाने का आश्वासन दिया है।उधर किसान संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नरेन्द् सिंह को सौंपा।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये तथा जो भी पात्र आवास पाने से वंचित रहे गये हैं या फिर प्रधानो की राजनीति का शिकार हुए हैं या सूची में नाम न होने के कारण छूट गये हैं उन्हें शीघ्र ही सूची में अंकित करवाया जाये। जिससे पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी क्षनरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजयप्रताप, समाजकल्याण व अल्पसंख्यक विभाग राजेश बघेल, डी एस ओ जीवेश कुमार मौर्या, बी डी ओ राहुल सिंह,जल निगम एक्सईन सुनील तिवारी, विधुत एक्सईन एसके अग्रवाल, उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार, सर्वे कानूनगो मानवेन्द्र सिंह, मुरारी लाल गुप्ता,नूरहसन, एस आई संतोष कुमार, आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image