सिंगरौली जिले में 21 जून से टीकाकरण का महा अभियान होगा शुरू।

सिंगरौली जिले में 21 जून से टीकाकरण का महा अभियान होगा शुरू। 

 संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़/ मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 21 जून से टीकाकरण का महा अभियान जिले में शुरू होगा। कलेक्टर के निर्देशन में इसका रोडमैप तैयार किया गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में यह अभियान एक साथ शुरू होगा। 

कैसे होगा टिकाकरण

प्रत्येक सेंटरों पर मोटीवेटर रहेंगे वही चुनाव ड्यूटी के तर्ज पर सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। इस महा अभियान में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित सभी धर्मों के धर्मगुरु और अन्य जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा टीकाकरण लगवाने हेतु जन जागरूकता किया जाएगा। साथ ही टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने वाले व्यक्तियों का स्वागत किया जाएगा। टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु शपथ भी दिलाई जाएगी।

सिंगरौली जिले में 21 जून से टीकाकरण का महा अभियान होगा शुरू। 

इसी कड़ी में 18/06/2021को कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ अभियान को मूर्त रूप देने हेतु एवं लोगों में जन जागरूकता लाने हेतु धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित हुई।

कलेक्टर के द्वारा उपस्थित धर्म गुरुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोकने में अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है आगे भी हम सबको मिलकर तीसरी लहर को रोकना है तथा लगातार सोशल डिस्टेंडिंग एवं सामाजिक दूरी का पालन करना होगा सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। 

उन्होंने कहा कि 21 जून को योगा दिवस पर टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। योगा जहां स्वास्थ्य के लिए उत्तम है वही कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु वैक्सीन टीका कराना अत्यंत आवश्यक है यह जीवन का सुरक्षा चक्र है 15000 व्यक्तियों को टीकाकरण एक दिवस में किया जाएगा। 

जिले में 800000 लोगों का टीकाकरण कराया जाना है। इसके लिए आप सभी अपने माध्यमों से जन जागरूकता करें। ताकि इस अभियान में सफलता प्राप्त हो सके।

बैठक के दौरान उपस्थित धर्मगुरुओं से एवं सामाजिक संगठनों से टीकाकरण के संबंध में सुझाव लिए गए बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी पी बर्मन, निगम आयुक्त आरपी सिंह सहित जन अभियान परिषद के समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा एवं विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image