भुगतान न होने की दशा पर होगा अनिश्चितकालीन कोयला ट्रांसपोर्ट बाधित
जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-सिंगरौली: जिले में स्थापित कंपनियों की मनमानी का सिलसिला लगातार जारी है फिर भुगतान संविदाकार का हो या मजदूरों का आयेदिन इसके मामले सामने आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिले की कंपनी के द्वारा भुगतान को कई बार अनुरोध के बाद भी जब कंपनी ने इस तरफ ध्यान नही दिया जिससे नाराज संविदाकार जिला प्रशासन के समक्ष लिखित रूप में अल्टीमेटम दे दिया है कि आने वाले कुछ दिन बाद कोयले के परिवहन को बाधित करने जा रहे हैं ।
जाने क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार शिवा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर इन्द्रकमल शर्मा का कहना है की विस्थापित को एस्सार पावर लिमिटेड कम्पनी ने हम सभी विस्थापित से सार्क प्रोजेक्ट में बतौर संविदाकार कार्य किया गया जिसमें की अन्य विस्थापित जोकि इसी कंपनी में संविदा कार के रूप में कार्य किया गया इसमें कंपनी के द्वारा कार्य तो करा लिया गया परंतु उसका भुगतान किए बिना कंपनी सिंगरौली छोड़ कर चली गई जिसके बाद से हम सभी विस्थापितों का पैसा फस गया जिस के संबंध में कई बार ऐसा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से सूचित किया गया कई बार पत्राचार करने के बाद भी इस पूरे मामले पर कंपनी एवं जिला प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं की जिससे व्यथित होकर एवं मजबूरी बस अब एस्सार के कोल परिवहन को बाधित करने का निर्णय लिया गया है ।
कोल ट्रांसपोर्ट बाधित के मामले में दिया ज़िला प्रशासन को पत्र
एसआरके विस्थापितों जिनके द्वारा बतौर संविदाकार का कार्य एसआर में किया गया है अब जिला प्रशासन को पत्र देते हुए चेताया है कि आगामी 26 जुलाई को अनिश्चितकालीन के लिए कोयला परिवहन रोका जाने वाला है जिसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की होगी।
जिला प्रशासन को दिए पत्र में बताया गया है कि हमने कई बार जिला प्रशासन को सूचनाएं दी ज्ञापन दिया लेकिन हमारे ज्ञापन का कोई निराकरण अभी तक नहीं किया गया इतना ही नहीं एस्सार के प्रबंधन को भी कई बार सूचनाएं दी गई हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई । विस्थापितों का हाल ही में चार चार महीनों का भत्ता बकाया है जिसको कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया है और एस्सार पावर लिमिटेड के लिए कार्य कर रही सार्क प्रोजेक्ट में वर्षों से संविदा कार कार्य किया गया है लगभग 1 वर्ष कार्य करने के उपरांत मेरे एवं मेरे जैसे अन्य संविदाकारों का भुगतान किए बिना सार्क प्रोजेक्ट जिले से चुपचाप प्रस्थान कर गई है मेरे एवं मेरे जैसे अन्य संविदाकारों का भी भुगतान बकाया है जिससे कि हम सभी संविदाकारों के समक्ष कार्य न होने की दशा में जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है इस संबंध में कार्यालय सार्क कंपनी के प्रबंधक को कई बार बताया जा चुका है इसके बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही इस दिशा में नहीं हुई जोकि यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन हम सब की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। कई बार जिला प्रशासन व कंपनी प्रबंधक को सूचना देने के उपरांत लगभग 3 वर्षों से कोई निराकरण नहीं कराया गया है जिस के संबंध मेंअब हम सब संविदाकार व विस्थापित कोल ट्रांसपोर्ट अनिश्चितकालीन रोकने जा रहे हैं 26/07/2021 को इसमें होने वाले नुकसान के संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व एस्सार प्रबंधक की स्वयं की होगी।