सिंगरौली जिले में सीवरेज लाइन का पाइप में फंसे 3 मजदूरों की मौत

सिंगरौली जिले में सीवरेज लाइन का पाइप में फंसे 3  मजदूरों की  मौत 


आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- जिला मुख्यालय से लगभग 1 किलोमीटर दूर कचनी बाजार में सोनालिका टैक्टर एजेंसी के सामने नगर निगम सीवरेज का कार्य सुधारने के लिए  संविदाकार के.के.स्पन के मजदूर मेंटेनेंस करने के लिए बिना सुरक्षा उपकरणों को लिए ड्ढ के अंदर संविदाकार के कहने पर घुसे थे लेकिन अंदर से निकलने लगी विषैली गैस पहला व्यक्ति मूर्छित हुआ 



जब यह देखकर ठेकेदार ने दूसरे व्यक्ति को अंदर किया जब वह भी मूर्छित हो गया तो तीसरे व्यक्ति को अंदर कर दिया एक के बाद एक तीन लोग गड्ढे में गैस बनने के कारण काल के गाल में समा गए ऑक्सीजन न मिलने के कारण बेहोशी की हालत में मूर्छित पड़े और उनकी मौत हो गई है यह तो निकालने के बाद ही पता चला शासन प्रशासन व  जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह उपखंड अधिकारी ऋषि पवार नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा भारी संख्या में कई थानों की पुलिस बल व क्षेत्रीय लोग पहुंचे



 आनन-फानन में विंध्यनगर से सी.आई.एस.एफ.टीम ने रेस्क्यू किया गया लेकिन उनको जिंदा नहीं बचाया जा सका क्योंकि जहरीली गैस के कारण बाहर निकलने की पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि लगभग 1 घंटे बाद भी ऑक्सीजन नहीं पहुंचा था ऑक्सीजन पहुंचने पर भी पाइप ना होने के कारण मार्केट से मोटी पाइप खरीद कर गड्ढे में ऑक्सीजन डाली जा रही थी हालांकि इनको निकालने के लिए शासन प्रशासन के पास कोई खास सुविधा नहीं थी आक्रोशित लोगों ने रोड भी किया था जाम।रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद  तीनों (कन्हैया लाल यादव पिता छोटेलाल यादव निवासी चाचर,नरेन्द्र रजक पिता रघुनाथ रजक निवासी तेलदह एवं इंद्रभान सिंह पिता देवराज सिंह निवासी भोजपुर भोपाल )को निकाल कर ट्रामासेंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image