बड़ी खबर -एसडीएम संपदा सर्राफ के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचते ही एस्सार कंपनी पर प्रदर्शनकारियों के बीच क्या हुआ

बड़ी खबर -एसडीएम संपदा सर्राफ के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचते ही एस्सार कंपनी पर प्रदर्शनकारियों के बीच क्या हुआ 


जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश : माडा थाना अंतर्गत ग्राम बंधौरा में एस्सार पावर प्लांट के गेट एक (1) पर एस्सार थर्मल पावर प्रोजेक्ट श्रमिक कर्मचारी संघ मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए सभी मजदूर धरने पर बैठे मांगों को लेकर जिसमें धरना प्रदर्शन तकरीबन 10:00 बजे से लगातार नारेबाजी व अपनी मुद्दों के भाषण देते हुए श्रमिकों के संगठन के तमाम पदाधिकारियों पहुंचे जिसमें पदाधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया गया कि चाहे कुछ भी हो जाए अब जब तक मेरी मांग पूरी नहीं हो जाएगी तब तक मैं इस धरने प्रदर्शन से नहीं हटूंगा इसके बाद धरने पर प्रशासनिक विभाग के अधिकारी पहुंचे



सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बंधारा एस्सार पावर प्लांट कंपनी लिमिटेड के कंपनी प्रबंधक के द्वारा मजदूरों को भत्ता जो एग्रीमेंट पॉलिसी है उसके तहत कार्य नहीं देने की कारण पर मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन विशाल धरना प्रदर्शन जिस पर महिलाओं की संख्या दिखी तमाम भारी में एक तरफ माता रानी की कृपा से नवरात्रि में पूजन वही धरना प्रदेश ने को मिला देवियों का जागरण, जागरण में पहुंचे प्रशासनिक विभाग के अधिकारी



जिसमें तहसीलदार साहब से काम नहीं हो पाया तो उन्होंने चल दिया पुलिस प्रशासन अपनी बैठी रही समय अनुसार 5:00 बजे एसडीएम पहुंची संपदा सराफ लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा और तमाम मुख्य बिंदुओं को उन्होंने निराकरण करते हुए आगे की कार्यवाही करने को उन्होंने कहा और खुद मौके पर कल का समय उन्होंने निकालकर पुनर्वास कॉलोनी में मुआयना करने के लिए समय 2:00 बजे का देकर लोगों को धरना प्रदर्शन का विदा किया 



इस निराकरण में और कहां की कल मैं पुनर्वास कॉलोनी में 2:00 बजे पहुंचेगी जिसमें एस्सार के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे और तत्काल वहां पर निराकरण करने का उन्होंने आदेश दिया विद्यालय का निराकरण तत्काल करा दिया गया है जिसमें सारे बच्चों को 1 हफ्ते के भीतर सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी और एग्रीमेंट पॉलिसी में जो भी कुछ है उसको तत्काल लागू कर दिया जाएगा ऐसा संपदा सराफ एसडीएम के द्वारा कहा गया



प्रशासनिक विभाग के मौजूद पदाधिकारी

भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन रही जिसमें बंधौर चौकी के प्रभारी प्रियंका मिश्रा खैरवार , प्रदीप तिवारी मौके पर कई पुलिस प्रशासन ने जिसमें माडा थाना प्रभारी बड़े भाई नागेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे मौके पर और तमाम पुलिस प्रशासन वहां पर मौजूद रहे 


एस्सार के तरफ से मौजूद पदाधिकारी

एस्सार के सिक्योरिटी हेड मानसिंह आर एंड आर हेड राजेश सिंह तमाम एस आर के अधिकारी भी मौजूद रहे

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
अदाणी फाउंडेशन की मदद से मशरूम की खेती कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image