रीवा राज निवास से फरार किशोरी के दुष्कर्मी को विन्ध्यनगर पुलिस ने मोरवा में दबोचा

रीवा राज निवास से फरार किशोरी के दुष्कर्मी को विन्ध्यनगर पुलिस ने मोरवा में दबोचा

ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय की बड़ी खबर         



गिरफ्तार दुष्कर्मी महंत सीताराम से विधानसभा अध्यक्ष सहित नामी-गिरामी  हस्तियों का आशीर्वाद लेने का फोटो हो रहा वायरल

पढ़े लिखे लोगों के अंधविश्वास की तस्वीर को लोग कर रहे ट्रोल एसडीओपी राजीव पाठक व टी आई यू पी सिंह ने किया खुलासा

जिला सिंगरौली रीवा शहर में समदड़िया बिल्डर्स के यहां एक  उद्घाटन कार्यक्रम में  आये कथा वाचक महंत सीताराम दास द्वारा  जिले के  सर्किट हाउस (,राज निवास) में किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रीवा ,सतना व सीधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसे एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में  तेज तर्रार टी आई यू पी सिंह एण्ड टीम ने मोरवा से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि दुष्कर्मी महंत दाढ़ी मूछ परिवर्तित कर हुलिया चेंज करने वाला था, जो विन्ध्यनगर टी आई यूपी सिंह एंड टीम के हत्थे चढ़ गया। 



उक्ताशय का खुलासा करते हुए एसडीओपी राजीव पाठक व टी आई यूपी सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि रीवा राज निवास में सतना जिले की निवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी सीताराम महाराज जो अब ना महंत रहा ना महाराज को विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा मोरवा बस स्टैंड से  एक सैलून की दुकान में दाढ़ी मूछ कटवा कर हुलिया बदलने के दौरान   गिरफ्तार किया गया है। एसडीओपी श्री पाठक ने बताया कि रीवा पुलिस को सुपुर्द करने से पूर्व बलात्कारी बाबा विन्ध्यनगर पुलिस अभिरक्षा में रहेगा।  




गिरफ्तार बलात्कारी महंत से नामी नेता व अधिकारी ले रहे आशीर्वाद 

समदड़िया में उद्घाटन समारोह में आये उक्त गिरफ्तार बलात्कारी महंत से विधानसभा अध्यक्ष सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग के कई नामचीन हस्तियों की तस्वीर आशीर्वाद लेते हुए सोशल मीडिया पर  वायरल हो रही है, जिसको देख कर लोग ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उच्च शिक्षित लोग भी ढोंगी ,अंधविश्वासी व बलात्कारी बाबाओ को पहचान नही पाए और आशीर्वाद लेने लाइन लगा बैठे। हालांकि बालात्कार की घटना के बाद बलात्कारी सीताराम से आशीर्वाद लेने वाले नेता व अधिकारी शर्मसार महसूस कर रहे हैं। 




क्या इस  बाबा के घर पर भी चलेगा बुलडोजर

पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में बलात्कारियों को गिरफ्तार कर उनके घरों पर बुलडोजर चलवाने की शुरू परम्परा का पालन क्या इस बलात्कारी बाबा के ऊपर भी लागू होगा की नही। यह तो आने वाले दो चार दिनों साफ हो जाएगा। लेकिन फिलहाल प्रदेश सरकार से बलात्कारी बाबा को फांसी सहित उसके घर व अंधविश्वास का धंधा फैलाने वाले तमाम ठिकानों पर बुलडोजर चलवाने की तीव्र मांग सोशल मीडिया पर हो रही है। 

कार्यवाही से बड़े नेता व अधिकारी नाखुश 

विश्वस सूत्रों की माने तो बलात्कारी बाबा के गिरफ्तारी से कुछ बड़े नेता व अधिकारी बहुत नाखुश हैं। अब उक्त लोग क्यों व किस वजह से नाखुश हैं ये तो साफ नही हो पाया लेकिन  बलात्कारी बाबा को गिरफ्तार करने वाले विन्ध्यनगर टी आई यूपी सिंह की चहुंओर चर्चा जरूर हो रही है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image