मोरवा के रामनवमी की शोभा यात्रा में सिंगरौली पुलिस ने पेश की देशभक्ति जनसेवा की मिशाल,शोभा यात्रा में निकले भक्तो को मोरवा पुलिस के जवानों ने अपने हाथों से कराया जलपान
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज//चैत्र नवरात्रि के समापन के अवसर पर मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सिंगरौली पुलिस ने देशभक्ति जनसेवा के साथ साथ धार्मिक आस्था और श्रद्धा का एक अनोखा मिशाल पेश किया है l
इस शोभायात्रा के दौरान जहां पुलिस ने सुरक्षा देते हुए अपनी ड्यूटी तो निभाई ही लेकिन यात्रा में शामिल भक्तों को जलपान भी कराया तो वही मुस्लिम समुदाय के लोग शोभायात्रा में शामिल भक्तों को मिष्ठान वितरण कर सामाजिक सौहाद्र और समरसता को मजबूती प्रदान किया l
इस पूरे शोभा यात्रा में भगवा रंग में रंगे हमारे सिंगरौली पुलिस के जांबाज एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक , मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी , विंध्यनगर थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह नवानगर थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी,सहायक उप निरीक्षक अरविंद चतुर्वेदी , प्रधान आरक्षक संजय सिंह परिहार समेत अन्य पुलिस बल तैनात रहा l