सिंगरौली बार्डर मिटिंग में तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने सहित विभिन्न विषयों पर हुयी चर्चा
सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//सिंगरौली जिले में होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों के मद्देनजर आज सिंगरौली जिले के पुलिस विभाग के आला अधिकारी व सरहदी राज्य उप्र तथा छग के पुलिस अधिकारियों तक के बीच विन्ध्यनगर स्थित सूर्य भवन में बार्डर मीटिंग का आयोजन हुआ। बार्डर मिटिंग में तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुयी।
बैठक में विंध्यनगर अनुभाग के पुलिस अधिकारियों तथा सरहदी राज्य उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अधिकारियों द्वारा पंचायत निर्वाचन एवं नगरी निर्वाचन के 48 घंटे पहले बॉर्डर को सील करने, वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने, परस्पर समन्वय से तीनों राज्यों की पुलिस को काम करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उक्त बैठक में सीओ पिपरी श्री प्रदीप सिंह, सीएसपी विंध्यनगर श्री देवेश कुमार पाठक, थानाध्यक्ष शक्तिनगर नागेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बीजपुर एसपी सिंह, जिला सोनभद्र, थानाध्यक्ष चांदनी बिहारपुर, जिला सूरजपुर, बसंत खलखो, चौकी प्रभारी बलंगी जिला बलरामपुर अब्दुल मुनाफ, थाना प्रभारी बैढ़न अरुण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यूपी सिंह, चौकी प्रभारी गोभा राम जी शर्मा, चौकी प्रभारी शासन महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।