हिंडाल्को महान बरगवां से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ ट्रक सहित 75 लाख का एल्यूमिनियम गायब करने वाले आरोपी को बरगवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिंडाल्को महान बरगवां से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ ट्रक सहित 75 लाख का एल्यूमिनियम गायब करने वाले आरोपी को बरगवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

48 लाख रूपये का खयानतशुदा एल्यूमीनियम तार एवं 10 लाख रूपये नगदी हुआ बरामद ,1 आरोपी भी हुआ गिरफ्तार , शेष आरोपियों की तलाश जारी


जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 31/08/2022 को फरियादी दीपक तिवारी पिता कमलेश्वर तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बासुरी थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता बजरंगी ट्रान्सपोर्ट वरगवां ने थाना उपस्थित होकर सूचना दी कि ट्रक क्रमांक UP61AT3150 के चालक दुर्गाशंकर यादव द्वारा दिनांक 20/08/2022 को हिण्डालको कम्पनी बरगवा से 28.301 टन कीमती करीबन 75 लाख रूपये का एल्यूमीनियम तार लोड कर दिनांक 21/08/2022 को अहमदाबाद के लिये निकला था, जिसे दिनांक 27/06/2022 को माल लेकर अहमदाबाद पहुंचना था, जो अभी तक नही पहुचा, 

तब ट्रान्सपोर्टर द्वारा चालक से सम्पर्क करने एवं पताशाजी करने पर चालक का मोबाईल नम्बर दिनांक 22/08/2022 से ही बंद होना तथा उक्त ट्रक का कोई पता न चलने की लिखित सूचना पर थाना बरगवा में अप.क्र. 0575 / 2022 धारा 407 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर उक्त सूचना प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा को दी गई। जिनके निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर एसडीओपी सिगरौली श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगवा निरीक्षक श्री आर.पी० सिंह द्वारा विवेचना में लिया गया । विवेचना में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त ट्रक चालक के साथ चन्दौली मूल का रहने वाला एक दलाल जो हिण्डालको कम्पनी के गेट नं 1के पास अस्थायी रूप से रहता था जिसे साथ में देखा गया था जिसके आधार पर दलाल से मिलने जुलने वालों की जानकारी ली गई तो उसकी दोस्ती खनहना बैरियर के पास कबाड स्क्रैब का धंधा करने वाले व्यक्ति जितेन्द्र मौर्या से होना पाई गई, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जितेन्द्र मौर्या के माध्यम से एल्यूमीनियम तार कानपुर की तरफ बिक्री हेतु भेजा गया है। वाहन के नंबर के आधार पर पतासाजी करने पर पाया गया कि वाहन स्वामी गाजीपुर उ०प्र०का निवासी है। उक्त ट्रक सिंगरौली की तरफ घटना दिनांक को नहीं जाना बताया गया।

उक्त वाहन के दस्तावेज जो पुलिस को एफआईआर के दौरान उपलब्ध कराये गये थे, आरटीओ गाजीपुर से तस्दीक कराने पर प्रथम दृष्टया फर्जी पाया गया। उक्तानुसार यह बात सामने आयी कि फर्जी चालक दुर्गाशंकर यादव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर वाहन में एल्यूमीनियम लोढ कराकर जमानत में खयानत किया है। विवेचना के अग्रिम कड़ी ने जितेन्द्र मौर्या पिता फूलचन्द्र मौर्या उम्र 32 वर्ष हाल खनहना थाना मोरवा जिला सिंगरौली को दस्तयाब कर पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उक्त वाहन से 28 टन एल्यूमीनियम तार उसके पास बरगवा के दलाल द्वारा लाया गया था, जिसे मौर्या द्वारा दलाल को 03 लाख रुपये देकर माल को कानपुर विक्री हेतु भिजवा दिया गया था तथा शेष पैसे कानपुर के पार्टी से लिया जाना बताया, मौर्या की निशादेही पर मौर्या के खनहना के दुकान से 04 टन एवं शेष माल कानपुर से इस तरह से करीब 17:05 टन एल्यूमीनियम का तार कीमती 48 लाख रुपये का तथा 10 लाख रूपये नगद जो कानपुर की पार्टी द्वारा आरोपी को दलाल को देने के लिये दिया गया था. बरामद किया गया है, शेष माल कानपुर की पार्टी द्वारा खुर्द बुर्द कर दिया गया है।जिसके बरामदगी के प्रयास जारी है। घटना के मास्टर माइन्ड हिण्डालको बरगया गेट नं0 01 के आसपास रहने वाले दलाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. साथ ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के होने की भी जांच की जा रही है!

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image