सिंगराली-वैढ़न आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना जी की धर्मपत्नी श्रीमती भावना मीना जी के द्वारा अपना रक्तदान किया गया।
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
सिंगराली-वैढ़न दिनांक 17 सितंबर 2022 को जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) बिलौंजी, वैढ़न ( ट्रामा सेंटर के निकट) के पास आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना जी की धर्मपत्नी श्रीमती भावना मीना जी के द्वारा अपना रक्तदान किया गया।