पैसे के लेन-देन के मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की निर्मम हत्या
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिले से जियावन थाना के कुंदवार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलवानी में पैसे के लेन-देन के मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की निर्मम हत्या देने की घटना प्रकाश में है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी में कपूर त्रिपाठी ने बताया की कुंदवार चौकी क्षेत्र के बेलवानी गांव में रविवार देर रात राजू बैगा लगभग 24 वर्ष अपने घर के समीप बैठा था। उसी दौरान गांव के 2-3 लोग आए और रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि वह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया दो लोगों ने मिलकर मृतक राजू बैगा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार 15 दिन पहले एक-दूसरे की गाड़ी आपस में टकरा गई थीं। जिसमें गाड़ी सुधरवाने का खर्च देने की बात हुई थी। 15 दिन बीत जाने के बाद मृतक राजू आरोपीगणो का पैसा नहीं दे पाया। जिसको लेकर रविवार की देर रात राजू बैगा के पास 2-3 लोग पहुंचे, और पैसा मांगने लगे, न देने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और 2 लोगों ने मिलकर राजू बैगा के ऊपर कुल्हाड़ी से हत्या कर दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।