सिंगरौली जिले में स्वारोजागर योजना अंतर्गत 3744 हितग्राहियो को 2755.32 लाख रूपये की राशि से किया गया लाभान्वित, प्रदेश भर में रोजगार मेले के अवसर पर 3 लाख 19 हजार युवाओं को दिया गया रोजगार
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/मप्र स्थापना दिवस के सप्ताह भर के कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर को रोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। पूरे प्रदेश में 3 लाख 19 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के पीथमपुर से संबोधित करते हुए कहा कि पीथमपुर प्रदेश की रोजगार राजधानी है। पीथमपुर में दवा बनाने के कारखानें , टेक्सटाईल , गारमेंट, मषीनों के कलपुर्जे तैयार किए जाते है। यहां लाखों श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए प्रदेश के हर व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उर्जा संरक्षण , वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा , नषा मुक्ति के लिए मिलकर अभियान चलानें की अपील की। सिंगरौली जिले में 3744 हितग्राहियों को 2755.32 लाख रुपये का हितलाभ वितरित किया गया।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के चौथे दिन जिला मुख्यालय कल्याण मण्डप जयंत मे रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पांचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल के गरिमामय उपस्थित में दीप प्रज्जवलन एवं मध्यप्रदेश गान के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान 123 स्व सहायता समूहो को 285.00 लाख के राशि का वितरण किया गया। वही मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के 100 हितग्राहियो को 10 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन योजना अंतर्गत 8 हितग्राहियो को रूपये 54 लाख एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 9 हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। वही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 451 हितग्राहियो 1283.00 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 182 हितग्राहियो को 23.10 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 50 समूहो को 7 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत 7 समूहो 12.00 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 1599 समूहो को 285.00 लाख, पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा 412 हितग्राहियो को 221.00 लाख, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 202 हितग्राहियो को 13.82 लाख, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत 22 हितग्राहियो को 4.00 लाख, भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण के दो हितग्राहियो को 2 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना अंतर्गत 1 हितग्राही को 4 लाखा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत 686 हितग्राहियो को 274.40 लाख इसी प्रकार कुल 2755.32 लाख का वितरण हितग्राहियो को किया गया।
रोजगार मेले के दौरान विभन्न औद्योगिक कम्पनियो द्वार स्टाल लगाकर जिले के युवाओ को रोजगार के असवर उपलंब्ध कराया गया। साथ मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से उपस्थित जन प्रतिनिधियो नागरिको द्वारा देखा एव सुना गया।इस अवसर पर पार्षद आशीष कुमार वैश्य सहित वरिष्ट समाजसेवी आशा अरूण यादव, महेन्द्र सिंह, रीता सोनी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग एस.आर मंसूरी, तहसीलदार रमेश कोल, जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा, एलडीएम नितिन पटेल, उद्यानिकी अधिकारी एच.एल निमोरीय, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, नगर निगम के उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, एनआरएलम के डी.पीएम शहरी एवं ग्रामीण सहित अशोक त्रिपाठी, डीएस चौहान, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।