अदाणी फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया बाल दिवस, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

अदाणी फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया बाल दिवस,आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास 

 


जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- माडा तहसील अंतर्गत नगवा गांव में महान इनर्जेन लिमिटेड के सहयोग से अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बंधौरा थाना प्रभारी एवं उमंग लेडीज ग्रुप, वैधन की महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस दौरान करीब 50 स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से कई तरह के खेल और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसका उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों ने भरपूर आनंद उठाया और काफी प्रसन्न हुए। अदाणी फाउंडेशन के तरफ से सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।



बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ किया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षा के बच्चों ने मनमोहक नृत्य और गायन प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभी शिक्षकों के अलावा काफी संख्या में अभिभावक और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषभ पांडेय, बीरेंद्र गुप्ता, कमलेश कुमारी एवं सत्यकुमारी ने अपना विशेष सहयोग दिया।  इसके अलावा विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों को पूरी मेहनत और लगन के साथ इसके लिए तैयार करवाया।



विद्यालय प्रभारी श्री फतेह बहादुर एवं अतिथियों ने विद्यार्थियों को बाल दिवस का महत्व बताया और कड़ा परिश्रम करते हुए सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस खास दिवस पर बच्चे मन लगाकर पढाई करने और बेहतर भारत बनाने का संकल्प लें। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों ने अदाणी फाउंडेशन के मदद से आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि अदाणी ग्रुप द्वारा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरेगी जिससे गांव और समाज का विकास होगा साथ ही उन्हें भरोसा है कि उनका गांव भी एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होगा। अदाणी ग्रुप की ओर से एचआर अधिकारी देवाशीष दास, सीएसआर अधिकारी मनोज प्रभाकर एवं विद्यालय प्रभारी फतेह बहादुर के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।



अदाणी फाउंडेशन के बारे में

1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।

Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image