अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने रात्रि में नीरज दुबे नामक युवक को कुचल दिया जिससे उनकी हो गई दर्दनाक मौत
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
सिंगरौली में अवैध रेत का कारोबार अवैध रेत कारोबारियों की स्थानीय पुलिस करती है सहायता लेती है मोटी रकम
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़// जिला सिंगरौली में अवैध रेत का कारोबार बहुत ही तेजी से चल रहा है, जिसमें अवैध रेत कारोबारियों की स्थानीय पुलिस सहायता करती है, इसके बदले पुलिस कारोबारियों से मंथली एक मोटी रकम लेती है, रेत का काला खेल रात के अंधेरे में खेला जाता है, रात के समय इन ट्रैक्टरों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि इनकी चपेट में कोई आ जाये तो फिर उसका बचना नामुमकिन है, लेकिन फिर पुलिस इनसे पैसे लेकर इनके कारोबार को बढ़ावा देती है।
पुलिस के मिली भगत से बालू चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सडक को अपने बाप की जागीर समझते हैं, आज रात्रि में नीरज दुबे नामक युवक जो कि बैढन के एक निजी हास्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स की नौकरी करते थे जो सिंगरौली जिले के टूसाखाड के रहने वाले थे वो अपने घर की तरफ जा रहे थे, और उनको बेकाबू अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई । आपको बता दे कि नीरज अपने परिवार का एकलौता बेटा था आज उसके घर का चिराग बुझ गया नीरज अपने पीछे बूढ़े माँ बाप पत्नी और एक 8 माह का बच्चा छोड़ कर चले गए।