सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों

सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन  क्यों

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- जुगैल ,सोनभद्र उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, अवैध खनन नियंत्रण, नशा नियंत्रण की कितने भी दावे कर लें लेकिन बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला सोनभद्र जो सोनांचल के नाम से प्रसिद्ध है सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के सोन नदी को दबंग बालू माफिया अपने स्वार्थ सिद्ध के लिए दिन-रात पोकलेन और बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों नाव द्वारा से अवैध बालू खनन कर नदी को छलनी किए जा रहे हैं, सोन नदी के सेंचुरी एरिया सहित बिजोरा, में धड़ल्ले से किया जा रहा है वही चौरा गांव अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में बालू माफिया नदी के बीच क्षेत्र में घुसकर अवैध लोडिंग किया जा रहा है बालू माफिया पूर्ण रूप से सक्रिय होकर एनजीटी के  नियमों को ताक पर रखकर दिन-रात बेकौफ होकर बालू निकालें जा रहें हैं ।

लीज एरिया कहीं और खनन नदी की धारा में

अगोरी व ब्रह्मोरी में बालू निकलती हैं कहीं से और परमिट मिलता है कहीं का इसी तर्ज पर सीमा से बढ़कर नदी के बीच धारा से आगे बढ़कर नदी के बीच  सीमा में रास्ता बना कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है तथा अवैध बालू उत्खनन का पूरा काम प्रशासन के नजरों के सामने हो रहा हैं, जिससे यह विदित होता हैं कि खनन विभाग, स्थानीय पुलिस प्रशासन,राजस्व विभाग और वन विभाग का बालू माफियाओं से अच्छी सॉठ-गॉठ हैं। गांव वासियों  के अनुसार सीमा से बाहर जा कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है।समाचार पत्रों में खबर लगने पर प्रशासन अपनी नाक बचाने के लिए दिखावे के तौर पर 1-2 पोकलैन मशीन और 1-2 हाईवा,पड़कर खानापूर्ति कर देती हैं, जब विभाग द्वारा अवैध साइडों पर छापेमार कार्यवाही की जाती है तो विभाग के अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही अवैध बालू उत्खनन में लगी हुई बड़ी-बड़ी पोकलेन ,जेसीबी मशीनें और सैकड़ों हाईवा, ट्रक, डंपर, टीपर वहां से गायब कर दिए जाते हैं जो प्रशासन के सॉठ-गॉठ के बिना संभव नहीं है।

नदी की धारा प्रवाह को अवरूद्ध  कर हो रहे अवैध बालू खनन से जल जीव बड़ी मात्रा मौत के गाल में जाने को मजबूर

अघोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र के जंगलों से वन विभाग कार्यालय से मात्र तीन चार किलोमीटर की दूरी पर बालू माफिया ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध बोल्डर निकालकर  नदी की जलधारा को अवरुद्ध कर पोकलेन जेसीबी नाव द्वारा 40 से 50 फीट गहराई तक बालू खनन का कार्य कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जलीय जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नदियों में मछलियों के बीज डलवा रहे हैं वहीं भ्रष्टाचार पोषित आधिकारियों के संरक्षण में  बालू माफियाओं के इस प्रकार के अवैध उत्खनन से जलीय जीव जंतुओं को भारी नुकसान हो रहा है और वर्तमान में सोन नदी के जलीय जीव-जंतु निरंतर बड़ी मात्रा में मर रहे हैं,  स्थानीय लोगों  के अनुसार अगोरी खंड 1  खंड 2   व खंड 3  तथा ब्रह्मोरी क्षेत्र के मालिकों व कर्मचारिओं द्वारा  इस समय पूरे क्षेत्र में सक्रिय होकर अवैध बालू उत्खनन का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है। तथा बालू का बड़ा स्टाक जिले में कुछ स्थानों पर इनके द्वारा बनाया जा रहा है जिससे राजस्व की चोरी कर अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा सके ।अगोरी की वन पहाड़ियों से जब अवैध रूप से बोल्डर निकाल कर रास्ते का निर्माण व जल जीवों की हत्या पर कोई रोक नहीं लगाया जाना  हैं वन विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी इस प्रकार के बालू माफियाओं के साथ अच्छी सांठगांठ है। खनन से  सोनभद्र जिले के  राजस्व विभाग को अच्छा खासा लाभ होता है लेकिन इस प्रकार के बालू माफिया और प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य सरकार को राजस्व को भारी क्षती हो रही है। इस  खबर के  प्रकाशन के बाद देखने वाली बात यह होगी कि क्या बुलडोजर  बाबा का बुलडोजर इन बालू माफियाओं के भ्रष्ट रवैया पर चलेगा या फिर बालू माफियाओं का बुल्डोजर सोन नदी के सीने को छलनी करता रहेगा।

लीज एरिया कहीं और खनन नदी की धारा में

अगोरी व ब्रह्मोरी में बालू निकलती हैं कहीं से और परमिट मिलता है कहीं का इसी तर्ज पर सीमा से बढ़कर नदी के बीच धारा से आगे बढ़कर नदी के बीच  सीमा में रास्ता बना कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है तथा अवैध बालू उत्खनन का पूरा काम प्रशासन के नजरों के सामने हो रहा हैं, जिससे यह विदित होता हैं कि खनन विभाग, स्थानीय पुलिस प्रशासन,राजस्व विभाग और वन विभाग का बालू माफियाओं से अच्छी सॉठ-गॉठ हैं। गांव वासियों  के अनुसार सीमा से बाहर जा कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है।समाचार पत्रों में खबर लगने पर प्रशासन अपनी नाक बचाने के लिए दिखावे के तौर पर 1-2 पोकलैन मशीन और 1-2 हाईवा,पड़कर खानापूर्ति कर देती हैं, जब विभाग द्वारा अवैध साइडों पर छापेमार कार्यवाही की जाती है तो विभाग के अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही अवैध बालू उत्खनन में लगी हुई बड़ी-बड़ी पोकलेन ,जेसीबी मशीनें और सैकड़ों हाईवा, ट्रक, डंपर, टीपर वहां से गायब कर दिए जाते हैं जो प्रशासन के सॉठ-गॉठ के बिना संभव नहीं है।

नदी की धारा प्रवाह को अवरूद्ध  कर हो रहे अवैध बालू खनन से जल जीव बड़ी मात्रा मौत के गाल में जाने को मजबूर

अघोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र के जंगलों से वन विभाग कार्यालय से मात्र तीन चार किलोमीटर की दूरी पर बालू माफिया ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध बोल्डर निकालकर  नदी की जलधारा को अवरुद्ध कर पोकलेन जेसीबी नाव द्वारा 40 से 50 फीट गहराई तक बालू खनन का कार्य कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जलीय जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नदियों में मछलियों के बीज डलवा रहे हैं वहीं भ्रष्टाचार पोषित आधिकारियों के संरक्षण में  बालू माफियाओं के इस प्रकार के अवैध उत्खनन से जलीय जीव जंतुओं को भारी नुकसान हो रहा है और वर्तमान में सोन नदी के जलीय जीव-जंतु निरंतर बड़ी मात्रा में मर रहे हैं,  स्थानीय लोगों  के अनुसार अगोरी खंड 1  खंड 2   व खंड 3  तथा ब्रह्मोरी क्षेत्र के मालिकों व कर्मचारिओं द्वारा  इस समय पूरे क्षेत्र में सक्रिय होकर अवैध बालू उत्खनन का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है। तथा बालू का बड़ा स्टाक जिले में कुछ स्थानों पर इनके द्वारा बनाया जा रहा है जिससे राजस्व की चोरी कर अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा सके ।अगोरी की वन पहाड़ियों से जब अवैध रूप से बोल्डर निकाल कर रास्ते का निर्माण व जल जीवों की हत्या पर कोई रोक नहीं लगाया जाना  हैं वन विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी इस प्रकार के बालू माफियाओं के साथ अच्छी सांठगांठ है। खनन से  सोनभद्र जिले के  राजस्व विभाग को अच्छा खासा लाभ होता है लेकिन इस प्रकार के बालू माफिया और प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य सरकार को राजस्व को भारी क्षती हो रही है। इस  खबर के  प्रकाशन के बाद देखने वाली बात यह होगी कि क्या बुलडोजर  बाबा का बुलडोजर इन बालू माफियाओं के भ्रष्ट रवैया पर चलेगा या फिर बालू माफियाओं का बुल्डोजर सोन नदी के सीने को छलनी करता रहेगा।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
जौनपुर।सर्विलांस टीम, थाना रामपुर, बदलापुर, सुजानगंज व नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
चंदला विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला जी की भतीजी की हुई शादी
Image