आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश

आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश 

जिला प्रयागराज से संवाददाता जयश्री मिश्रा



प्रयागराज सम्हई में दिनांक 1 मार्च2023 बुधवार को आर. एस. ग्लोबल स्कूल सम्हई,प्रयागराज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था। 



कोरोना योद्धाओं को सलाम, पौष्टिक आहार ,एवं ‌ध्रुमपान निषेध जैसे विभिन्न विषयों पर, सुंदर चित्रकारी के द्वारा बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर आयोजकों का ध्यान आकर्षित किया। विजेताओं का चयन चित्रकला अध्यापक श्री अतुल शर्मा एवं श्रीमती जैनब अंजुम द्वारा किया गया । 



विद्यालय परिसर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक श्री सरस्वती प्रसाद त्रिपाठी, प्रबंधक श्री प्रशांत त्रिपाठी एवं विद्यालय प्रशासक श्री त्रिभुवन नाथ द्विवेदी ने किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। उक्त  अवसर पर विद्यालय संस्थापक त्रिपाठी जी ने कहां बच्चे हमारे देश के उज्जवल भविष्य हैं। 



हमारे विद्यालय का  उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं है, अपितु बच्चों का शैक्षिक, बौद्धिक, एवं शारीरिक, मानसिक ,विकास भी करना है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर  विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रेरित करते रहना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक प्रशांत त्रिपाठी ने कहा, कि विद्यार्थियों में अनेक प्रतिभाएं छिपी हुई होती है, बस जरूरत है उन्हें अवसर प्रदान कर निखारने का प्रतियोगिता में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image