अदाणी समूह ने विश्व योग दिवस पर कराया योगाभ्यास, दिया निरोग रहने का संदेश

अदाणी समूह ने विश्व योग दिवस पर कराया योगाभ्यास, दिया निरोग रहने का संदेश

विवेक कुमार पाण्डेय सह संपादक 



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE)  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज एवं बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके पर जहां उन्होंने योगाभ्यास के जरिये स्वस्थ शरीर और मजबूत मन के लिए लोगों को जागरूक किया वहीं आसपास के विद्यालयों में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से योग शिक्षकों के द्वारा छात्र, छात्राओं और कर्मचारियों को विभिन्न योगासन करवाए गए। इस मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में करीब 2000 से ज्यादा युवाओं एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। 




नगवा गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा आयोजित जागरूकता रैली में 800 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया। इस आयोजन का उद्देश्य योग के महत्व को समझाना और जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जहां छात्रों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने योग के विभिन्न आसनों के लाभ और उनके सही तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी कड़ी में, अदाणी फाउंडेशन के उत्थान कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित आसपास के 20 शासकीय विद्यालयों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को झलरी गांव स्थित एमएफए बिल्डिंग परिसर में प्रशिक्षक श्री बिनोद कुमार सिंह के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। 

 अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को नियमित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि बच्चों और शिक्षकों में योग के प्रति रुचि और जागरूकता बनी रहे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगवा गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर और अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों ने न केवल योग के महत्व को उजागर किया गया, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी फैलाया। छात्रों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योग के महत्व को समझते हुए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image