अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
विवेक कुमार पाण्डेय - सह संपादक
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE)- देवसर तहसील अन्तर्गत गोंडबहेरा उज्जैनी- ईस्ट कोल ब्लॉक परियोजना अंतर्गत मझौली और कुंडा गांवों के बीच सजवाहा नाले पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत एक पुल का निर्माण किया गया है। इस महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ राजेंद्र मेश्राम के द्वारा किया गया। ग्रामीणों की जरूरतों एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अदाणी फाउंडेशन द्वारा इस पुल का निर्माण करवाया गया है जिससे आसपास के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों में श्री लवलेश सिंह, जनपद सदस्य, उज्जैनी, श्यामले पनिका, सरपंच, मझौली, राजेश द्विवेदी, समाजसेवी पचौर, कमल किशोर गुप्ता, ध्रुव सिंह, सिया राम, दिलदार शामिल थे जबकि प्रशासन की ओर से बरगवां के तहसीलदार श्री प्रदीप सिंह एवं टीआई शिवपूजन मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में उपस्थित करीब 500 ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए देवसर के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम ने अदाणी फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि, "इस पुल के बन जाने से हजारों लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी और इस इलाके का विकास होगा।" जबकि मझौली पंचायत के सरपंच श्री श्यामले पनिका ने अदाणी फाउंडेशन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि, "दो गांवों को जोड़नेवाली इस पुल के चालू होने से अब स्थानीय ग्रामीणों के अलावा स्कूली बच्चों को काफी राहत मिलेगी।"
अदाणी ग्रुप के तरफ से श्री पवन कुमार सोमानी, चीफ ऑफ माइन डेवलपमेंट, श्री बच्चा प्रसाद, चीफ ऑफ क्लस्टर, सिंगरौली, श्री सुधीर कटला, साइट हेड, गोंडबहेरा उज्जैनी, श्री विकास सिंह, क्लस्टर एचआर हेड, अमितेश प्रताप सिंह एवं अन्य कई अधिकारियों एवं कर्चारियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। जबकि सीएसआर के शोभित प्रताप सिंह ने मंच का संचालन कर कार्यक्रम के सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
गोंडबहेरा उज्जैनी-ईस्ट कोल ब्लॉक परियोजना क्षेत्र के मध्य में सजवाहा नाले पर यह पुल एक महत्वपूर्ण जीवन रेखा है जो मझौली और कुंडा गांवों को निर्बाध रूप से जोड़ता था। यह पुल पहले पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे दो गांवों के समुदायों का संपर्क टूट गया था। इसकीआवश्यकता को देखते हुए अदाणी फाउंडेशन द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत यथाशीघ्र इस पुल का निर्माण करवाया गया। मझौली और कुंडा गांवों के बीच बॉक्स कल्वर्ट ब्रिज का पूरा होना सीएसआर पहल में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह परियोजना सामुदायिक विकास के प्रति अदाणी फाउंडेशन की टिकाऊ और प्रभावशाली समाधान के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है।
इस मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थानीय शासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया। उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले कुल छह प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क लैपटॉप प्रदान किये गए। उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा इस क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वरोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षण से सम्बन्धित कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसका स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।