राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
हमीरपुर से संवाददाता सुजीत कुमार
मौदहा हमीरपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में वृक्षारोपण एवं गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे उपजिलाधिकारी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए वृक्षारोपण किया।
कस्बे के मीरा तालाब स्थित अंबेडकर पार्क में बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के पत्रकारो द्वारा वृक्षारोपण एवं गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष कपिल देव यादव ने की जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर नमन किया इसके उपरांत अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्क में पौधारोपण किया। वहीं गांधी जयंती को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाने वाले स्वयं गांधी जयंती के दिन ही सफाई करना भूल गए और बाइक रैली निकाल आमजन को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने निकल लिए। इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष कपिल देव यादव, जिला महासचिव उमेश चंद्र, अंशुल शुक्ला, विकास कुमार, रविंद्र प्रजापति, शाहिद मसरूर उर्फ पप्पू बुंदेला,अत्री कुमार, अनिल कुमार, विवेक तिवारी, कमलेश यादव, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार,आशीष कुमार, अनवर हुसैन,समीर अहमद,आदि पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।वही कार्यक्रम के दौरान कस्बे के पूर्व चेयर मैन बाल्मिक गोस्वामी, गुरु तेजप्रताप, बीडी वर्मा बाबूजी,डाक्टर अशोक, पीरूउद्दीन, डाक्टर नूर, आदि लोग मौजूद रहे।