दिल्ली से लौट रहे भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एम्स में भर्ती

दिल्ली से लौट रहे भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एम्स में भर्ती



उत्तराखंड की पौड़ी से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार सुबह सड़क हादसे में घायल हो गए। दुर्घटना गंभीर थी, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। उनके पीएस, गनर और चालक को भी मामूली चोट आई है।हादसे के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जाने की सलाह दी। सभी को एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की संयुक्त टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी में लगी है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत खतरे से बाहर है।



तीरथ सिंह रावत शनिवार रात में ट्रेन से दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे। यहां डामकोठी में विश्राम करने के बाद सुबह 8.30 बजे कार से जनसंपर्क अधिकारी विजय सती, गनर सुभाष मैठाणी, चालक हरीश सिंह के साथ पौड़ी जा रहे थे।


हाईवे पर जयराम आश्रम मोड़ के पास एक कार से टकराकर उनकी कार पलट गई। सांसद को सिटी अस्पताल ले जाया गया और जांच की गई। पैर और हिप्स बोन में दर्द की शिकायत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जाने की सलाह दी गई।
डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सांसद तीरथ सिंह रावत को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन दर्द को देखते हुए उन्हें विस्तृत जांच की सलाह दी गई है। कुछ देर डामकोठी में आराम करने के बाद वे ऋषिकेश एम्स रवाना हो गए।



कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि टक्कर मारने वाली सफेद कार की तलाश की जा रही है। कार दिल्ली से देहरादून की ओर जा रही थी। इधर, सांसद के घायल होने पर भाजपा के स्थानीय नेताओं का जमावड़ा लग गया।ऋषिकेश रवाना होने से पहले विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, जिला महामंत्री विकास तिवारी, पंकज सहगल, नरेश शर्मा, राजेश लखेड़ा, मनोज जखमोला, कन्हैया खेवडियर, सन्नी पंवार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने डामकोठी पहुंचकर उनका हाल जाना।
दोपहर करीब 12 बजे सभी को एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर लाया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, ट्रामा सर्जरी कंसलटेंट डॉ. अजय कुमार, न्यूरो सर्जरी के डॉ. जितेंद्र चतुर्वेदी, डाइबिटिक विभाग की टीम के सदस्यों ने उनकी जांच की। सांसद सहित सभी अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है।



उनका संयुक्त चिकित्सकीय दल की निगरानी में वीआईपी वार्ड में उपचार चल रहा है। एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि उनका अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कराया गया। सांसद की गर्दन, पीठ और बाएं कूल्हे में दर्द की शिकायत है।
उनके पूरे शरीर का पैन सीटी परीक्षण कराया गया। इसमें स्थिति सामान्य पाई गई। सिर या हड्डी में कोई फ्रैक्चर नहीं है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, डीन प्रोटोकॉल प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. आरएस मित्तल, डॉ. रजनीश अरोड़ा, डॉ. अनिरुद्ध मुखर्जी, डीएमएस डॉ. संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।


 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image