नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।

नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार कि रात गनियारी में नर्सिंग कि छात्रा के अंधे कत्ल के आरोपी को अंततः कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार। आज दोपहर पत्रकारों के समक्ष इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुये एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अपने नाजायज संबंध को दबाने के प्रयास में हत्यारोपी जीजा कृष्णा यादव ने मृतका का गला रेत कर हत्या कर दिया था। तीन दिनो तक काफी पूछतांछ के बाद आरोपी अंततः टूट गया और अपराध स्वीकार कर लिया एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुये  बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण पांडेय के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम सघन पुछतांछ जांच पड़ताल के बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्त मे लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन व सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख मे की गयी इस कार्रवाई मे ये तथ्य सामने आया कि शहर के चर्चित होटल मे कुक का काम करने वाले आरोपी कृष्णा यादव कि पत्नि को अपने घर भेज दिया था। इसी बीच एक दिन मृतका से जबरिया ज्यादती कर दिया जिससे नाराज छात्रा घटना को परिजनो से बताने धमकाया था। इस बात को छुपाने के प्रयास मे आरोपी ने 27 मार्च के शाम वापस होटल आ गया तथा आधी रात को होटल के पिछवाडे़ से बाउंड्री कूद कर पैदल ही मृतका के आवास मे पहुंचा और गला रेतकर हत्या के बाद गैस सिलेंडर खोल के माचिस मार दरवाजा बंद कर भाग निकला था। कमरे मे आग लगने कि सूचना पर आरोपी मौके पर पहुंचा और खूब रोता बिलखता रहा व पुलिस को गुमराह किया। उन्होने बताया कि परिजनो के बयान व मौके पर प्लग मे चार्जर लगा जला मोबाईल मृतका के बेड पर था। लिहाजा प्रथम दृष्टया करंट से जलना प्रतीत हो रहा था और परिजन व आरोपी लगातार गुमराह करता रहा अचेत होने का नाटक करता रहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पूछतांछ में काफी मसक्कत के बाद ये तथ्य सामने आये।

पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बिलौजी स्थित एक चर्चित होटल से ले कर घटना स्थल तक लगे तमाम सीसी टीवी कैमरे फुटेज खंगालने पुलिस टीम रात दिन एक कर दिया था। उक्त कार्रवाई में :- एसआई उदय करिहार, संदीप नामदेव, अरुण सिंह, एएसआई पप्पू सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, पिंटू राय, प्र.आ.पंकज सिंह, विजय खरे, प्रवीण सिंह, आरक्षक जीतेंद्र सेंगर, महेश पटेल, अभिमन्यु उपाध्याय, पवन पांडेय, लक्ष्मी मिश्रा, सोबाल वर्मा शामिल रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image