संपत्ति विवाद में सगे भाई की पीट-पीटकर दी बेरहम मौत,  छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

संपत्ति विवाद में सगे भाई की पीट-पीटकर दी बेरहम मौत,  छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट



हरदोई में संपत्ति के बंटवारे के विवाद में शनिवार देर शाम सगे भाई ने परिजनों के साथ वृद्ध भाई को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। बीच बचाव करने आए वृद्ध के बेटे व बहू को भी पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। 


मोहल्ला नशरतनगर निवासी इंतयाजुल (60) का उसके भाई अरशद नवी के साथ मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार शाम  दोनों में बहस होने लगी। इससे नाराज अरशद नवी, उनकी पत्नी राशिदा, बेटे ताज मियां, तौकीर पुत्री तहसीन व शमीम बानो पत्नी फिरोज समेत एक अज्ञात व्यक्ति ने लाठी डंडे से इंतयाजुल पर हमला बोल दिया।



निशक्त बेटे अल्तमश और बहू कैफुलवारा ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन दोनों को भी पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए, इस पर आरोपी भाग गए। परिजन तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने इंतयाजुल को मृत घोषित कर दिया।

बेटे तौफीक ने बताया कि उसके दो पैतृक मकान हैं। एक मकान मोहल्ला नशरतनगर में है, जबकि दूसरा मकान मोहल्ला गंगारामपुर में है। गंगारामपुर वाले मकान में चाचा अरशद नवी परिवार के साथ रहते हैं। उसके पिता व उसका परिवार नशरतनगर वाले पुराने मकान में रहता है। चाचा नए मकान में हिस्सा नहीं देना चाहते हैं।

इसी को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों ने बताया कि इंतयाजुल फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। उसके तीन बेटे व दो बेटियां हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस सीएचसी पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि बेटे तौफीक की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image