CAA Protest Update: दिल्ली में आज दो बड़े प्रदर्शन, सभी मेट्रो स्टेशन खुले, ये सड़कें हैं बंद

CAA Protest Update: दिल्ली में आज दो बड़े प्रदर्शन, सभी मेट्रो स्टेशन खुले, ये सड़कें हैं बंद



खास बातें




नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली में दो बड़े विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर एक बजे भीम आर्मी की ओर से जामा मस्जिद गेट नंबर-1 से जंतर-मंतर तक मार्च का आह्वान किया गया है। दूसरी ओर कुछ संगठनों की ओर से शुक्रवार को शाम पांच बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट-7 पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। गुरुवार को पुलिस की ओर से किए गए इंतजाम को शुक्रवार को दोबारा दोहराया जा सकता है। इसमें मोबाइल व इंटरनेट पर पाबंदी के अलावा धारा-144 भी शामिल है। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के अलावा राजधानी में आने वाले बार्डर इलाकों में भी जाम की स्थिति हो सकती है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही प्रदर्शनों की पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। पढ़ें दिनभर के अपडेट्स....



लाइव अपडेट




 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अतिरिक्त फोर्स और ड्रोन तैनात


दिल्ली में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए उत्तर-पूर्वी जिले की पुलिस ने पहले से ही अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। संयुक्त कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीआरपीएफ और आरएएफ की 10 कंपनियों को तैनात किया गया है। हमने स्थानीय लोगों के साथ कई दौर में बातचीत की है और ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही एंटी-रायट गेयर का भी उपयोग कर रहे हैं जिससे किसी भी तरह के हालात से निपटा जा सके।








ANI
 

@ANI


 








Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image