गोरखपुर के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र के मध्य स्थित शहीद स्मारक पर मनाया गया विजय दिवस

गोरखपुर के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र के मध्य स्थित शहीद स्मारक पर मनाया गया विजय दिवस



आज गोरखपुर के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र के मध्य स्थित शहीद स्मारक पर जिले भर से एकत्रित हुए पूर्व सैनिकों एवम वीर नारियों ने पूरे जोश एवम हर्षोल्लास के साथ विजय दिवस मनाया ।विजय दिवस हर वर्ष 16 दिसम्बर को मनाया जाता है।ज्ञात हो 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के साथ युद्ध मे भारतीय सेना ने 13 दिन चले युद्ध मे पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी ।उसके 90 हजार सैनिकों ने जनरल नियाजी के साथ आत्म समर्पण किया था और बांग्लादेश के उदय हुआ था।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन का स्वागत कर्नल मैथ्यू कैप्टन ओमप्रकाश यादव कैप्टन ओ पी मिश्रा व मेजर गिरिजेश कुमार मिश्रा ने उन्हें सम्मान स्वरूप वीर सेनानी की कैप भेट की।जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और बोलते हुए कहा कि हम शहीदों के कर्ज को कभी चुका नहीं सकते देश उनका सदैव ऋणी रहेगा ।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्त ने अपनी सेवाकाल के दौरान फौज के साथ बिताए अपने अनुभव को साझा किया ।डॉ गुप्ता को जम्मू कश्मीर बहुत गहरा अनुभव है।


इस अवसर पर उपस्थित मेजर जनरल जयसवाल ब्रिगेडियर बी मिश्र कैप्टन ओ पी यादव कैप्टन ओ पी मिश्रा सत्यनारायण इन्द्रमणि यादव सालिक प्रसाद श्री भागवत जे एल यादव हरिश्चंद्र सिंह ओंकार मिश्रा अनिरुद्ध शाही शिव प्रसाद आर एन सिंह कैप्टन जे एन पांडेय लल्लन शर्मा एवं वीर नारियों सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।अंत मे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
आर• एस• ग्लोबल मैजिकल डे पर उमड़ी अभिभावकों की भीड़" आर.एस.ग्लोबल स्कूल में "मैजिकल डे" मनाया गया
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image