महंगे शौक पूरा करने को नाबालिग बने मोबाइल लुटेरे, मुख्य आरोपी कर रहा एनडीए की तैयारी

महंगे शौक पूरा करने को नाबालिग बने मोबाइल लुटेरे, मुख्य आरोपी कर रहा एनडीए की तैयारी




खास बातें



  • मामा ने भांजे और उसके दोस्त की मदद से देहरादून में लूटे छह मोबाइल

  • राजपुर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोचे तीनों आरोपी

  • मुख्य आरोपी कर रहा है एनडीए की तैयारी, आर्मी से जुड़े हैं दो नाबालिगों के परिजन



 

महंगे शौक पूरा करने की चाह में तीन नाबालिगाें ने अपराध की राह पकड़ ली। राजपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ मोबाइल लूटने वाले तीन नाबालिगों को पकड़कर उनके पास से छह मोबाइल बरामद किए गए हैं। मामा ने अपने भांजे और उसके दोस्त की मदद से यह घटनाएं अंजाम दी। आगरा का मुख्य आरोपी दून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा है, जबकि दोनों नाबालिग सेना से जुड़े अपने परिवारों के साथ यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आरोपियों को बृहस्पतिवार सुबह बाल संरक्षण आयोग के सामने पेश किया जाएगा। 
 

पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि राजपुर पुलिस ने कुछ ही घंटे में ही मोबाइल लुटेरों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। मालसी निवासी मनोहर लाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वह बाइक पर मोबाइल से बात करते हुए मैक्स अस्पताल से घर जा रहा था। इसी बीच पीछे से बाइक पर आए तीन किशोर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। एसएसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट करने वालों की तस्वीर भी आ गई। पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार काफी समय से यहां सक्रिय हैं। 

एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बुधवार शाम मसूरी रोड पर सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियाें ने हुलियों के आधार पर बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वह भाग खड़े हुए। बाद में पीछा कर उन्हें दबोचा गया। तलाशी में मोबाइल बरामद हुए तो इनकी उम्र की जानकारी जुटाई गई। इन तीनों की उम्र 18 वर्ष से कम थी। इनके पास से विभिन्न कंपनियाें के छह मोबाइल बरामद हुए।  बातचीत में इन्हाेंने कई घटनाएं करना स्वीकार किया है। उन्हाेंने बताया कि बरामद मोबाइलाें के बारे में पता लगाया जा रहा है कि इन्हें कहां से लूटा गया था।  

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image