न्याय व इंसाफ के लिए पथ विक्रेताओं और प्राधिकरण के बीच जंग जारी सीटू के वैनर तले प्राधिकरण पर धरना जारी

न्याय व इंसाफ के लिए पथ विक्रेताओं और प्राधिकरण के बीच जंग जारी सीटू के वैनर तले प्राधिकरण पर धरना जारी     गंगेश्वर दत्त शर्मा 



नोएडा, अपना हक लेकर रहगे, नोएडा प्राधिकरण की मनमानी नहीं चलेगी, गलत वैडिंग जौन किराया नीति वापस लो, उजाडने हटाने की धमकी देना बंद करो, सबका सर्वे कर लाईसेंस देना होगा, जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है जैसे जोरदार नारों के साथ सोमवार 16 दिसम्बर 2019 को पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सम्बद्व सी0आई0टी0यू0 के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर-6 पर रेहड़ी-पटरी फुटपाथ के दुकानदारों का धरना जारी है गौरतलब है कि प्राधिकरण की मनमानी और गलत वैडर जौन किराया नीति और उजाड़े जाने की धमकी दिये जाने के खिलाफ 10 दिसम्बर 2019 से नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। धरना प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण बेशर्मी पर उतारू है और गरीब लोगों की जायज मांगों की अनदेखी कर रहा है। रेहड़ी पटरी के गरीब लोग पिछले कई दिनों से अपना काम छोड़कर भूखे प्यासे ठंड में न्याय और इंसाफ के लिए बैठे है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों को उनके दर्द का एहसास नहीं हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्राधिकरण ने आज उनकी बात नहीं मानी तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा जिसमें प्राधिकरण की पूरे शहर में शव यात्रा निकाल कर जगह -जगह विरोध स्वरूप पुतले फूके जायेगें। 



धरना प्रदर्शन स्थल पर रेहड़ी पटरी के नेता पूनम देवी, रविन्द्र कुमार शाह, राजू राणा, रामेश्वर स्वामी, हरि गुप्ता, रामद्वीन, महेन्द्र, ओम नारायण, रीता कर्दम, मन्टू कुमार, राम भोली, राजा, रागनी, मन्जू, भरत डेंजर, करतार सिंह, मौ0 शाहिद, आशा यादव, शैलेन्द्र सक्सेना, लक्ष्मण, राम गोपाल, मुकेश, नवलेश, कपिल पासवान, अशोक कुमार, गणेश कुमार, अरूण यादव अर्पणा शर्मा, बटेश्वर आदि नेता मौजूद है और आन्दोलन को सम्बोधित कर रहे है, तथा अखिल भारतीय किसान सभा के नेता और गायक रतन गंम्भीर क्रान्तीकारी गीत प्रस्तुत कर रहे है तथा धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएॅ भी मौजूद है। 


धरना प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील चैधरी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सन्नी गुर्जर, देवेन्द्र आवाना, महेन्द्र यादव, रेजपाल सिंह आदि सम्बोधित करते हुए आन्दोलन का समर्थन किया और कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों की लड़ाई में साथ रहेगी। 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image