पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा हत्या एवं  गुमशुदगी  की घटना स्थल का निरीक्षण

 पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा हत्या एवं  गुमशुदगी  की घटना स्थल का किये निरीक्षण


संवाददाता सोनू कुमार यादव


 



देवरिया उ.प्र.थाना गौरी बाजार क्षेत्रातंर्गत ग्राम करमजीत पुर टोला हरिजन बस्ती वादिनी श्रीमती गीता देवी पत्नी स्व0 सूर्यभान की तहरीर  की  उसके पुत्र का गला रेत दिया जाना जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के संबंध में थाना गौरी बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 176/19 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। उपरोक्त द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा स्वयं संज्ञान लेते अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल एवं  क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री दिनेश कुमार यादव के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित  लोगो से पूछताछ किया गया तथा थानाध्यक्ष गौरी बाजार को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में थाना गौरी बाजार पर वादिनी फूला देवी पत्नी जवाहीर गुप्ता निवासी रामपुर पांडे थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया की तहरीर कि उनका पुत्र की दिनांक 27-08-2019 से लापता होने के संबंध में थाना गौरी बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-433/19 धारा-364, 506 भादंसं से संबंधित घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए लोगों से पूछताछ किया गया तथा थानाध्यक्ष गौरी बाजार को उचित दिशा निर्देश दिए गए।


संवाददाता सोनू कुमार यादव


 


देवरिया उ.प्र.थाना गौरी बाजार


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image