डीआईजी ने कोतवाली निरीक्षण के साथ पुलिस सारथी की फीड ली।
स्थान। सितारगंज
रिपोट। आईजी कुमाऊं जगतराम जोशी सितारगंज कोतवाली पहुचे जहाँ उन्होंने सीनियर सिटीजन व पुलिस सार्थियो से बात की इसके साथ कोतवाली का निरीक्षण व दस्तावेजों का रखरखाव की जानकारी ली। और फरियादियों की समस्याएं भी सुनी।
वीओ.1. आईजी कुमाऊं जगतराम जोशी सितारगंज कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस सारथी की फीडबैग ली गयी है लेकिन ज्यादा प्रगति नहीं मिली पुलिस सभी पुलिस साथियों का कार्ड इशु करें बताया कि इससे पुलिस और जनता की दूरी कम होगी और अपराध नियंत्रण पर पुलिस सारथी के माध्यम से पुलिस को काफी मदद मिलेगी। मैंने कहा कि सीनियर सिटीजन अभियान जो बुजुर्ग घर पर अकेले रहते हैं पुलिस महा के लास्ट में उनके घर जाकर उनसे मिलती है उनकी परेशानी को सुनती है और पुलिस को जितना सहयोग करना चाहिए इतना सहयोग करती है उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान में भी उधम सिंह नगर के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में 70 प्रतिशत कमी आई है। उन्होंने युवाओं को भी संदेश देते हुए कहा कि बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं जिससे दुर्घटनाओं में मौतों का इजाफा कम होगा।
बाईट। जगतराम जोशी। आईजी कुमाऊं क्षेत्र