देवरिया पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का अनावरण करते हुए चार अभियुक्तो को लूट की पूरी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया

 


देवरिया पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का अनावरण करते हुए चार अभियुक्तो को लूट की पूरी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया



सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया।


दिनांक-19.01.2020 को थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर  कस्बे मे रामाधार मद्धेशिया पुत्र असर्फी मद्धेशिया सा0 महदेवा थाना रामपुर कारखाना द्वारा जोकि फ्लोर मिल पर अनाज बेचकर पैसा घर ले जा रहा था जिसे अज्ञात बदमाशों द्वारा रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया तथा फरार हो गये। वादी रामाधार मद्धेशिया की तहरीर पर दिनांक 19.01.2020 को थाना रामपुर कारखाना पर मु0अ0स0 14/20 धारा 323,392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना  द्वारा सम्पादित की जा रही है । घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आज दिनांक-20.01.2020 को जनपदीय एसओजी/सर्विलासं टीम व प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना मय हमराही घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए डुमरी चौराहे पर उपस्थित थे कि मुखबिर की सूचना पर हरिन्दापुर चौरोहे से तीन व्यक्तियो को पकड़ा गया जिनके द्वारा अपना पता 01.राजन कुमार पुत्र राजेश प्रसाद सा0 सिरसिया नं0 1थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया 02.अभिशेष चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया  सा0 उपरोक्त 03.राजन कुमार पुत्र हीरी प्रसाद सा0 उपरोक्त बताया। उनके पास से एक अदद लाल रंग स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल तथा अभियुक्त राजन कुमार के पास से एक देशी तंमचा व एक जिन्दा कारतूस एवं 20500 रुपये, अभियुक्त अभिशेष के पास से 21200 रुपये व अभियुक्त राजन कुमार पुत्र हीरी प्रसाद के पास से एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस व 20100 रुपये बरामद किया गया गया। बरामद रुपये एव अवैध शस्त्र व कारतूस के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि हमारा एक अन्य साथी बाबूलाल पुत्र मनीराज प्रसाद सा0 सिरसिया नं0 1 थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया पीकप वाहन चलाता है जो दिनांक 19.01.2020 को व्यवसायी रामाधार मद्धेशिया उपरोक्त का गल्ला लेकर फ्लोर मिल गया था जिसके द्वारा ही हम लोगो को बताया कि 86200 रुपये लेकर वह  अपने घर जा रहा है जिसे लूटकर पैसा लिया जा सकता है। जिसके कहने पर हम लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया इसके उपरान्त वह अपने हिस्से का रुपये लेकर चला गया। मौके पर उपस्थित टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तगणो की निशानदेही पर मुख्य अभियुक्त बाबूलाल पुत्र मनीराज प्रसाद सा0 सिरसिया नं0 1 थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से लूट की रकम का उसके हिस्से का 23500 रुपये बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए बरामद कुल 85200 रुपये, एक अदद मोबाईल, एक अदद मोटरसाईकिल एवं अवैध शस्त्र व कारतूस को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


 इस प्रकार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से लूट की घटना के संबंध में थाना-रामपुर कारखाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-14/2020 धारा-323,392, भादंसं का सफल अनावरण 24 घण्टे के अन्दर देवरिया पुलिस द्वारा किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01 बाबूलाल पुत्र मनीराज प्रसाद सा0 सिरसिया नं0 1 थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया।
02. राजन कुमार पुत्र राजेश प्रसाद सा0 उपरोक्त ।
03.अभिशेष चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया  सा0 उपरोक्त ।
04.राजन कुमार पुत्र हीरी प्रसाद सा0 उपरोक्त । 


बरामदगी का विवरणः-
01. लूट की रकम 85300 रुपये
02.एक अदद स्पेलण्डर मोटरसाईकिल लाल रंग
03. दो अदद देशी तंमचे 
04. दो अदद जिन्दा कारतूस
05. एक अदद मोबाईल एमआई कंपनी
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री जयन्त कुमार सिंह थाना रामपुर कारखाना देवरिया।
02. उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद देवरिया।
03. उ0नि0 घनश्याम सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद देवरिया।
04. उ0नि0 गोपाल प्रसाद सर्विलांस टीम जनपद देवरिया।05. हे0का0 योगेन्द्र कुमार एसओजी टीम जनपद देवरिया।
06.का0 प्रशान्त एसओजी टीम जनपद देवरिया।
07.का0 मेराज अहमद एसओजी टीम जनपद देवरिया।
08.का0 अरुण खरवार एसओजी टीम जनपद देवरिया।
09.का0 धनंजय एसओजी टीम जनपद देवरिया।
10.का0 राहुल सिंह सर्विलासं टीम जनपद देवरिया।
11.का0 विमलेश सिंह सर्विलासं टीम जनपद देवरिया।
12.का0 सुधीर मिश्रा सर्विलासं टीम जनपद देवरिया।
13.का0 विपिन शुक्ला थाना रा0 का0 जनपद देवरिया।
14.का0 राकेश कुमार थाना रा0 का0 जनपद देवरिया।
15.का0 नीरज यादव थाना रा0 का0 जनपद देवरिया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image