दिल्ली विधानसभा चुनावः सभरवाल का दावा, मजबूती से प्रचार नहीं कर रहा लेकिन केजरीवाल को हरा दूंगा

दिल्ली विधानसभा चुनावः सभरवाल का दावा, मजबूती से प्रचार नहीं कर रहा लेकिन केजरीवाल को हरा दूंगा



रोमेश सभरवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा उम्मीदवार सुनील यादव से होगा। सभरवाल वैसे तो मैदान में मजबूती से डटे होने का दावा करते हैं, लेकिन उन्हें मलाल इस बात का भी है वह अपनी विधानसभा में बहुत मजबूती से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। वह मानते हैं कि उनका टिकट इतनी देरी से फाइनल हुआ कि प्रचार में उतना वक्त ही नहीं दे पाए। हालांकि, उनका यह भी दावा है कि वह एक कर्मचारी के बेटे हैं, इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र के लोग उनको वोट देंगे। केजरीवाल तीसरे नंबर पर चुनाव में रहेंगे। इस भरोसे के साथ रोमेश चुनाव मैदान में हैं। ‘अमर उजाला’ संवाददाता सर्वेश कुमार से हुई सभरवाल की विशेष बातचीत।


 

चुनावी तैयारी कैसी चल रही है?
एक कर्मचारी के बेटे की तैयारी कैसी चलनी चाहिए, बहुत ही अच्छी है तैयारी। आप बस परिणाम देखना। नई दिल्ली विधानसभा गले से लगाएगी मुझे। मैं जीत रहा हूं। केजरीवाल तीसरे नंबर पर रहेंगे।

ऐसे कौन से कारण और मुद्दे हैं, जिनकी वजह से आप जीत रहे हैं?
लोग मुझे जानते हैं। यहां के कर्मचारी से लेकर हर तबके के लोगों से मेरा सीधा नाता है। उनसे लंबे अरसे से जुड़ा हुआ हूं। केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा कुछ नहीं किया है। इसलिए मैं जीत रहा हूं।

आप सभी बूथों पर होकर आ गए। प्रचार कैसा चल रहा है।?
देखिए मुझे टिकट बहुत देर से मिला। ऊपर से गणतंत्र दिवस के चलते हमारी विधानसभा में बहुत सी पाबंदियां होती हैं। ऐसे में सभी जगह तो नहीं पहुंच पाया हूं, लेकिन प्रचार अच्छा चल रहा है। 

आपकी पार्टी के स्टार प्रचारक अभी तक मैदान में नहीं आए। क्या आपको उनकी कमी नहीं महसूस हुई?
जब जरूरत होगी तब वह आ जाएंगे। एक फरवरी से स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतर जाएंगे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image