दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम 80- 33 के अंतर से नरौली भीखम विजेता 

 दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम 80- 33 के अंतर से नरौली भीखम विजेता 


 



        खुखुन्दू (देवरिया)
सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया। 


दक्षता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत को खुखुन्दू में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद नेहरू युवा  चेतना क्लब नरौली भीखम ने स्वामी विवेकानंद ब्राइट युवा चेतना समिति को 8O-33 अंक के अंतर से पराजित कियाI ज्ञात हो कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र देवरिया द्वारा विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत  खुखुन्दू में आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को दक्षता दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में दौड़ कराया गया और लड़कों ने भाग लिया।  जिसमें ने प्रथम स्थान मृत्युजय प्राप्त किया, दूसरा स्थान अखिलेश व साहीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल में नरौली भीखम ने खुखुन्दू को 80-38 के अंतर से  पराजित किया। खिलाड़ीयों को पुरस्कार वितरण  किया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र गांव से जुड़ी विधा से खेलो को बढ़ावा देता है ।आज खुखुन्दू में इस पिछड़े क्षेत्र में प्रतियोगिता हुआ जो प्रशंसनीय रहा। विशिष्ट अतिथि कमल पटेल ने कहा कि गांव की विधा को सरकार के साथ साथ हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि गांव की भारतीय खिलाड़ियों को, भारतीय खेलों को जीवंत किया जाय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जाय।  अध्यक्षता करते हुए पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धनंजय राय ने कहा कि सरकार हर मोड़ पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना चाहती है ।



लेकिन जिस ढंग से चाहिए खिलाड़ी इसका लाभ नहीं उठा रहे हैं। इस मौके पर कुमार प्रसाद गौड़, श्रीराम गुप्ता, सुरेंद्र राय, संजय राय, विकास कुमार,  अभिषेक कुमार,  आलोक कुमार, अनवर अली, चाँदनी, अयान, राहुल कुमार, रामू कुमार, शंभू नाथ कुशवाहा, रवि कुमार आदि ने अपना विचार प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया व शुभारंभ में अतिथियों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजक व संचालन स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद ने किया I


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image